NDA खेमे से किन नेता को बनना चाहिए प्रधानमंत्री? कांग्रेस नेता उदित राज ने इस नेता का लिया नाम
Lok Sabha Elections Result: लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि अब एक बात तय है कि बीजेपी का देश में पतन होना शुरु हो गया है. अब देश में राहुल गांधी की लोकप्रियता है.
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब केंद्र में सरकार बनाने की कवायद शुरु हो चुकी है. नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है. इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ज्यादा वोट से जीतने वाले अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए. उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर भी बात और साथ ही चंद्रबाबू नायडू को सतर्क रहने के लिए कहा.
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "अमित शाह 7 लाख वोटों से जीते, उन्हें पीएम का पद दिया जाना चाहिए था, न कि नरेंद्र मोदी को, जो मुश्किल से जीते." वो करीब 1.5 लाख वोटों से ही जीत पाए. मेरा ख्याल है कि अगर प्रियंका गांधी चुनाव लड़ी होती तो 5 लाख वोट से पीएम मोदी हार जाते''.
दिल्ली: कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "अमित शाह 7 लाख वोटों से जीते, उन्हें पीएम का पद दिया जाना चाहिए था, न कि नरेंद्र मोदी को, जो मुश्किल से जीते।" pic.twitter.com/MCvJFf9r7r
— IANS Hindi (@IANSKhabar) June 7, 2024
चंद्रबाबू नायडू को भी होशियार रहना चाहिए- उदित राज
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये उनका अंदरुनी मामला है, वो जिसे चाहे पीएम तय करें. लेकिन एक बात है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बचाने के लिए काम करना चाहिए. आरसीपी सिंह को तोड़ा गया था. जेडीयू बड़ी पार्टी हुआ करती थी. बीजेपी ने समझौता कर उसे छोटा बना दिया. यही अकाली दल के साथ भी किया. अकाली दल को नेस्तनाबूत कर दिया. चंद्रबाबू नायडू को भी होशियार रहना चाहिए''.
उदित राज का बीजेपी पर तंज
उन्होंने आगे कहा, ''अब एक बात तय हो गया है कि बीजेपी अब देश में नहीं रहेगी. जब एक बार पतन होना शुरु होता है तो फिर होता चला जाता है. देश में राहुल गांधी की जी लोकप्रियता है. उन्हें सामाजिक न्याय और गरीबों के प्रति ख्याल है. सबसे ज्यादा जनता का समर्थन उनके पास है लेकिन संगठन के कमजोर होने के कारण आज जहां 240 सीट पर बीजेपी खड़ी है, वहां कांग्रेस खड़ी हो सकती है. बीजेपी के पास संगठन है. संगठन में मीडिया भी है. ब्यूरोक्रेसी है, पैसा भी है. नहीं तो उनकी सीट सौ के नीचे आ जाती. 25-30 सीटों पर बेईमानी हुई.
ईवीएम को लेकर क्या बोले उदित राज?
कांग्रेस नेता ने ये भी कहा, ''ये कांग्रेस मुक्त भारत करने चले थे लेकिन यहां बीजेपी की मुक्ति हो रही है. इनके पास धनबल है. सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स है, चुनाव आयोग है. सब मिलकर कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ लड़ रहे हैं. ईवीएम के सवाल पर उन्होंने कहा- ईवीएम को गड़बड़ी तो है. एडवांस देश में भी ईवीएम का तिरस्कार किया गया है. मैं कहूंगा कि यहां भी ईवीएम का तिरस्कार होना चाहिए''.
ये भी पढ़ें: AAP के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर कांग्रेस बोली, 'हमने पहले ही...'