उदित राज ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, क्या बोले कांग्रेस उम्मीदवार?
कांग्रेस ने उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को टिकट दिया है. इसी के मद्देनजर उन्होंने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की है. इससे पहले कन्हैया कुमार ने भी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी.
![उदित राज ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, क्या बोले कांग्रेस उम्मीदवार? Udit Raj Meets Sunita Kejriwal before Delhi Lok Sabha Election 2024 उदित राज ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, क्या बोले कांग्रेस उम्मीदवार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/0cf98146050d8cd87441a3ca131a57ce1714628640149645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udit Raj Meet Sunita Kejriwal: उत्तर पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी उदित राज ने गुरुवार ( 2 मई) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. उनसे मुलाकात के दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का हाल चाल जाना. साथ ही चुनावी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की.
सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के दौरान उदित राज ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. दिल्ली और देश की जनता पर भरोसा है कि वो लोकसभा चुनाव में तानाशाह को उखाड़ फेकेगी. उनसे मिलने के बाद पुरानी यादें भी ताजा हो गईं.
सुनीता केजरीवाल जी से उनके निवास पर मिला । अरविंद केजरीवाल जी जेल में हैं जो सर्वविदित है और उनका हाल चाल जाना । लोक तंत्र की हत्या हो रही है और जनता पर भरोसा है कि तानाशाह को इस चुनाव में उखाड़ फेकेगी । मिलने पर पुरानी यादें भी ताज़ा हो गईं । सुनीता जी कमिश्नर इनकम टैक्स थीं और… pic.twitter.com/LP2U3UUwKP
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) May 2, 2024
हम साथ हैं - उदित राज
उन्होंने कहा, 'सुनीता केजरीवाल जी उस समय कमिश्नर इनकम टैक्स थीं. मेरी पत्नी और मैं, उनके साथ काम कर चुके हैं. हम दोनों पति और पत्नी IRS में थे. इस संकट में हम सब साथ हैं.
लोगों से की ये अपील
उदित राज ने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा है, 'उतर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट को एक आदर्श लोकसभा बनाने के लिए हमसे जुड़ें. उन्होंने लोगों से कहा कि आपका समर्थन ही हमारी ताकत है. उन्होंने ये भी लिखा है कि कल आप लोग इस दिशा में पहला कदम बढ़ाएं और मेरी नामांकन रैली से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का प्रयास करें. ऐसा इसलिए कि आप आप जुड़ेंगे तभी तो जीतेगा इंडिया.'
दिल्ली HC ने निजी स्कूलों को दी राहत, DOE के आदेश पर लगाए रोक, जानें- आदेश में और क्या कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)