Udit Raj On Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'कांग्रेस पार्टी का एटीएम' वाले बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि उन्होंने 8 नवंबर 2016 को देश की जनता को बीजेपी का एटीएम बना दिया था. क्या बीजेपी के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड से बड़ा एटीएम हो सकता है?
उन्होंने आगे कहा, "बैंकों को लूटा जा रहा है. करीब 25 लाख रुपये की कर्जमाफी भी उनका एटीएम है. अडानी और अंबानी उनके दो सबसे बड़े एटीएम हैं. क्या वे कर्नाटक के बारे में जो कहा, उसे साबित कर सकते हैं? क्या प्रधानमंत्री को गैरजिम्मेदाराना तरीके से बोलना शोभा देता है? हम प्रधानमंत्री मोदी के हजारों घोटालों के सबूत दे सकते हैं, लेकिन जब तक उनकी सरकार सत्ता में है एजेंसियां इस पर ध्यान नहीं देंगी."
कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, पीएम मोदी सबसे ज्यादा ओबीसी विरोधी हैं. अपने इस आरोप को सही साबित करने के लिए उन्होंने आठ कारण गिना हैं.
- ओबीसी का विकास और अनुपातिक आरक्षण ना हो, इसलिए जाति जनगणना का नहीं होने दे रहे हैं.
- 1990 में मंडल का विरोध कमंडल से आडवाणी जी ने किया, उस समय पीएम मोदी उनके सारथी थे.
- पीएम मोदी 1999 के बाद ओबीसी जाति में शामिल हुए. इसलिए, वो नकली ओबीसी हैं.
- मंडल लागू करने का SC का फैसला कांग्रेस के सरकार में हुआ और 2006 में कांग्रेस की ही सरकार थी. ओबीसी को उच्च शिक्षण संस्थाओं में आरक्षण दिया जिसका विरोध बीजेपी ने किया.
- जब ओबीसी पढ़ लिखकर नौकरी लेने लायक हुए तो मोदी सरकार ने निजीकरण, ठेकेदारी और लेटरल एंट्री से सरकारी नौकरी खत्म किया.
- सत्ता में आए 10 साल से ज्यादा हो गए लेकिन मात्र 4 प्रतिशत ओबीसी से प्रोफेसर हैं.
- पिछले वर्ष राहुल गांधी जी ने संसद में 90 में से सिर्फ 3 ओबीसी से सचिव होने पर सवाल उठाया था. अभी तक उस मामले में कोई प्रगति की सूचना नहीं मिली.
- मेरी जानकारी में 48 केंद्र सरकार के विश्वविद्यालय में एक भी कुलपति ओबीसी का नहीं है. अगर है तो सरकार बताए.
अंत में उदित राज ने पूछा है कि अब प्रश्न है कि ओबीसी विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं या राहुल गांधी. ओबीसी का सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाले पीएम मोदी ही हैं.
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
दरअसल, नौ नवंबर को महाराष्ट्र के अकोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जिस किसी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है, वो पार्टी के ‘शाही परिवार’ के लिए एटीएम बन जाता है. पीएम मोदी ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अकोला में एक चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम महाराष्ट्र को कांग्रेस का एटीएम नहीं बनने देंगे.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए इतना भ्रष्टाचार करती है, तो व्यक्ति कल्पना कर सकता है कि सत्ता में आने के बाद यह पार्टी कितनी भ्रष्ट होगी.