UGC: यूजीसी ने ऑफलाइन क्लासेस के लिए दिखायी हरी झंडी, सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में फिर लौटेंगे छात्र
UGC asks to resume offline classes: यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन के आदेश के मुताबिक कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर सकते हैं.
![UGC: यूजीसी ने ऑफलाइन क्लासेस के लिए दिखायी हरी झंडी, सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में फिर लौटेंगे छात्र UGC asks all colleges and universities across country to open and conduct classes in any mode know details here UGC: यूजीसी ने ऑफलाइन क्लासेस के लिए दिखायी हरी झंडी, सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में फिर लौटेंगे छात्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/68d19b096896479836ebf97add2004df_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UGC grants permission to open all colleges and varsities: यूजीसी (UGC) ने सभी कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज में ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग University Grants Commission) ने कहा है कि सभी उच्च शिक्षा संस्थान ऑफलाइन क्लासेस अपनी सहूलियत और कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए शुरू कर सकते हैं. यूजीसी ने ये भी कहा कि वे क्लासेस किस मोड में संचालित करना चाहते हैं, यानी ऑफलाइन, ऑनलाइन या ब्लंडेड मोड, ये उनका अपना चुनाव है. इसी तरह वे किसी भी मोड में परीक्षाएं भी आयोजित कर सकते हैं.
कोविड नियमों का रखना होगा ध्यान –
यूजीसी ने साफ किया है कि सभी संस्थानों को कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए क्लासेस और परीक्षाएं करानी हैं. जो भी जरूरी प्रिकॉशन हैं वो लेने हैं और सभी की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना है.
बता दें कि बहुत से शैक्षिक संस्थानों में पहले ही ऑफलाइन क्लासेस शुरू की जा चुकी हैं या इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं. जबकि कई यूनिवर्सिटी जैसे जेएमआई आदि अभी भी यूजीसी के निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब यूजीसी से हरी झंडी मिलने के बाद संस्थान अपने मुताबिक क्लासेस शुरू कर सकते हैं.
यूजीसी समय-समय पर गाइडलाइन इश्यू करता है –
बता दें कि यूजीसी समय-समय पर जरूरत के मुताबिक गाइडलाइंस जारी करता रहता है. आयोग ने समय-समय पर शैक्षणिक कैलेंडर, परीक्षाओं, संस्थानों को फिर से खोलने, कोविड 19 महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के मद्देनजर परीक्षाओं के संचालन के लिए गाइडलाइंस और एडवाइजरी कई बार इश्यू की हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)