Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे दिल्ली के 579 लोग, जानें अब तक कितनों की हुई वतन वापसी?
रूस और यूक्रेन में लड़ाई के बीच देश के कई लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं वहीं कई लोगों को वापस लाया जा चुका है. यूक्रेन में दिल्ली के 579 लोग अभी भी फंसे हुए हैं.
![Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे दिल्ली के 579 लोग, जानें अब तक कितनों की हुई वतन वापसी? Ukraine Russia War 579 people from Delhi trapped in Ukraine, 299 return india says Officials Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे दिल्ली के 579 लोग, जानें अब तक कितनों की हुई वतन वापसी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/4cc3352b8ac891993acf0be70801a413_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ukraine Russia War News: दिल्ली सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के 579 लोग अब भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) समेत जिला प्राधिकारियों ने उन 606 छात्रों के आवास का दौरा किया जिन्हें यूक्रेन से निकाला गया है या जो अब भी वहां फंसे हुए हैं.
उन्होंने बताया कि 624 लोगों के परिवारों से फोन पर संपर्क किया गया और मदद की पेशकश की गयी. अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दी गई सूची के अनुसार यूक्रेन में दिल्ली के 878 लोग थे. दिल्ली सरकार के अधिकारी के मुताबिक दिल्ली के 299 लोगों को वापस लाया जा चुका है.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट किया,‘‘दिल्ली सरकार यूक्रेन में फंसे लोगों के परिवारों के साथ लगातार संपर्क में है. दिल्ली सरकार हिंडन अथवा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने संबंधी यात्रा सुनिश्चित करेगी.’’
वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार के परिवारों से संपर्क करने की कवायद के दौरान यूक्रेन से लौटे कई छात्रों ने उन्हें वापस लाने में भारत सरकार के प्रयासों की तारीफ की. उन्होंने सीमाओं तक पहुंचने में यूक्रेन में आयी मुश्किलों, समन्वय की कमी और छात्रों के भविष्य को लेकर उनकी चिंताओं के बारे में भी बात की.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे दल छात्रों के परिवारों से निजी तौर पर मिल रहे हैं और उन्हें हरसंभव मदद दे रहे हैं. उनकी भलाई के लिए सरकार प्रयास कर रही है. उन्हें बताया जा रहा है कि उनके परिवार के सदस्यों को घर वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया गया है.’’
दक्षिण जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा,“हम यूक्रेन में फंसे लोगों के परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं. हम उन्हें हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं. हमने उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया में लगे अन्य उच्च अधिकारियों के संपर्क में रखा है और उन्हें हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध करा रहे हैं.’’
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)