Umesh Pal Murder Case: यूपी से भागकर दिल्ली पहुंचा था अतीक अहमद का बेटा असद, इन तीन लोगों ने की थी मदद, पुलिस ने किया खुलासा
Umesh Pal Murder News: बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद अहमद दिल्ली के संगम विहार इलाके में आया था. यहां उसकी तीन लोगों ने मदद की थी. इसमें से दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने 10 दिन पहले पकड़ा था.
Umesh Pal Murder News: यूपी (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल की हत्या के बाद बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) का बेटा असद अहमद (Asad Ahmed) दिल्ली (Delhi) के संगम विहार (Sangam Vihar) इलाके में आया था. दिल्ली में उसकी तीन लोगों ने मदद की थी. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सूत्रों के अनुसार जीशान और खालिद नाम के 2 बदमाशों को लगभग 10 दिन पहले संगम विहार से पकड़ा था. सूत्रों का कहना है कि दोनों ने अतीक अहमद के बेटे असद की मदद की थी. दोनों को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया था. वहीं जावेद तीसरा शख्स बताया जा रहा है.
सूत्रों का दावा है कि असद दिल्ली के संगम विहार इलाके में आया था. तीनों ने उसे छिपाने में मदद की और अन्य मदद भी पहुंचाई. दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि इनके खिलाफ यूपी एसटीएफ और एटीएस ने लिखित में क्या कार्रवाई की है, ये हम नहीं बता सकते. दिल्ली में मदद करने वाले तीन लोगों को पहचान हो गई है. गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद अभी भी फरार है और पुलिस तलाश कर रही है.
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की और बढ़ी मुश्किल
दूसरी प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे अली, एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रयागराज पुलिस की मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और दो पुलिसकर्मियों की हत्या के संबंध में धूमनगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी की विवेचना के दौरान अभियुक्त राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला को पुलिस रिमांड पर लिया गया था.
आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया?
अभियुक्त राकेश ने पूछताछ में बताया कि उसने शाइस्ता परवीन की ओर से दिए गए बैग को छुपाया था. इस अभियुक्त की निशादेही पर बरामद हुए सामानों में अली अहमद की फोटो लगे हुए दो आधार कार्ड भी थे, जिसमें एक आधार कार्ड में मोहम्मद साबिर पुत्र मुन्ने सिद्दीकी का नाम है, जिस पर अली अहमद पुत्र अतीक का फोटो लगी है, जो कूटरचित प्रतीत होता है.