Road Accident: दिल्ली के वसंत कुंज में बेकाबू ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 3 की मौत, 1 घायल
Delhi Vasant Kunj Road Accident: साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक घटनास्थल पर दो महिलाओं और एक पुरुष के शव मिले. ट्रक ड्राइवर चालक सीट पर फंसा हुआ मिला.
Delhi Road Accident News: दिल्ली में रोड एक्सीडेंट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को कथित तौर पर टक्कर मार दी. इस हादसे में दो महिलाओं सहित 3 व्यक्तियों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसकी पहचान ट्रक ड्राइवर के रूप में हुई है.
वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे को लेकर सोमवार (9 दिसंबर) को तड़के 4 बजकर 45 बजे एक कॉल आई थी. कॉलर ने बताया था कि लोहमोड होटल के पास एक ट्रक और बस के बीच दुर्घटना के बारे में एक कॉल आई.
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा, 'घटनास्थल पर दो महिलाओं और एक पुरुष के शव मिले. इसके अलावा, एक व्यक्ति ट्रक की चालक सीट पर फंसा हुआ मिला. पुलिस ने बताया कि अभिषेक (19), निधि (19) और कांता देवी (50) को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया.
एटा और फर्रुखाबाद रहने वाले थे मृतक
डीसीपी सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 52 वर्षीय कांता देवी और उसके बेटे की पत्नी 19 वर्षीय निधि अपने परिवार के साथ महिपालपुर में रहती थी. वह मूलत: उत्तर प्रदेश के एटा की रहने वाली थी. 26 वर्षीय अभिषेक फर्रुखाबाद का रहने वाला था. हादसे वाली बस फिरोजाबाद से कापसहेड़ा जा रही थी.
अलवर का रहने वाला है ट्रक का चालक
दिल्ली पुलिस के अनुसान ट्रक के चालक की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी तौफीक (25) के रूप में हुई. चौधरी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीनों लोग बस के पीछे लगे सामान वाले हिस्से से अपना सामान निकाल रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया. शवों को सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है.' पुलिस ने बताया कि तौफीक भी अस्पताल में भर्ती है. उसका इलाज चल रहा है.