Delhi Road Accident Today News: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पाक इलाके में सोमवार को डिवाइडर पर सो रहे पांच लोगों को ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा सोमवार सुबह साढ़े चार बजे की है.
दिल्ली पुलिस की टीमें मौके से फारा ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है. दिल्ली पुलिस भारतीय न्याय संहिता की घारा 281, 106, 125ए के तहत मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच में जुटी है.
ड्राइवर मौके से फरार
उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हादसा बेकाबू हुई कैंटर ट्रक की वजह से हुई है, जो डिवाइडर पर सो रहे लोगों पर जा चढ़ी. इसमें तीन अज्ञात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन मृतकों में से दो की पहचान मुस्ताक (35) निवासी शास्त्री पार्क और कमलेश (36) निवासी गांधी नगर के रूप में हुई है. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह 4:56 बजे की है. शास्त्री पार्क थाना पुसिल को पीसीआर कॉल से एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. कॉलर ने पुलिस को बताया कि शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पीछे स्थित तरबूज मार्केट के पास तकरीबन साढ़े चार बजे सुबह सीलमपुर की तरफ से आ रहा एक कैंटर ट्रक, जो कि लोहे के पुल की तरफ जा रहा था, वह सेंट्रल वर्ज पर चढ़ गया. इस घटना में सड़क के किनारे फुटपाथ पर सो रहे पांच लोग चपेट में आ गए. इससे फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों की मौके ओर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.