Delhi News: दिल्ली के सदर बाजार में निर्माणाधीन इमातर गिरी, आप का आरोप- पैसे लेकर पास हुआ था नक्शा
Delhi Accident: आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि इस इमारत का नक्शा पैसा लेकर पास किया गया था. उन्होंने जाना चाहा कि घूस का यह पैसा जाता कहा है.
दिल्ली के सदर बाजार (Sadar Bazar) इलाके में शुक्रवार सुबह गिरी एक इमारत को लेकर आप (AAP) ने उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) पर बड़े आरोप लगाए हैं. उसका आरोप है कि इस इमारत का नक्शा फ्राड करके पास कराया गया है. आप का आरोप है कि नक्शा पास कराने में पैसों को लेन-देन हुआ है. आप ने पूछा है कि जब दिल्ली के नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) सीधे केंद्र सरकार और उपराज्यपाल के अधीन है,पार्षद भी नहीं हैं, लेकिन आज भी पैसा लिया जा रहा है, यह पैसा जा कहां रहा है.
आप ने क्या आरोप लगाए हैं
आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मार्च 2022 में दिल्ली के नगर निगमों (MCD) के चुनाव होने थे, लेकिन बीजेपी को लगा कि दिल्ली के लोग उन्हें वोट देने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है. इसे देखकर उसने एमसीडी को सीधे केंद्र सरकार के अधीन कर दिया गया.उन्होंने कहा कि अब कोई पार्षद भी नहीं है.
आप के प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार सुबह खबर आई कि सदर बाजार के आजाद मार्केट के शीश महल इलाके में एक बिल्डिंग गिर गई है. उन्होंने कहा कि उनके एमसीडी और उपराज्यपाल से कुछ सवाल हैं,क्योंकि उन्हीं के अधीन है यह सब.उन्होंने आरोप लगाया कि गिरी इमारत का नक्शा फ्रॉड करके पास कराया गया है.उन्होंने कहा कि 100 गज से ज्यादा की बिल्डिंग थी, लेकिन केवल 100 गज दिखाकर इसका नक्शा पास कराया गया. उन्होंने कहा कि चार मंजिल बनाने के बाद इसकी बेसमेंट खोदी जा रही थी.उन्होंने कहा कि इस निर्माणाधीन बिल्डिंग पर जाना एमसीडी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि इसमें पैसे का लेन देन हुआ है.
आप ने पूछा- कहां जा रहा है पैसा
भारद्वाज ने कहा कि आज तो एमसीडी सीधा केंद्र और एलजी के अधीन है. एमसीडी में पार्षद भी नहीं हैं, लेकिन पैसे तो आज भी लिए जा रहे हैं, इसी वजह से ऐसी गैरकानूनी इमारत बन रही है, ऐसे में सवाल यह है कि अब पैसा जा कहां रहा है.
वहीं आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक सोमदत्त ने कहा कि सुबह करीब आठ बजकर 10 मिनट पर इस बिल्डिंग के गिरने की सूचना मिली.उन्होंने कहा कि यह प्रॉपर्टी तीन साइड से खुली हुई थी. उन्होंने बताया कि अभी घटनास्थल से मलबा निकाला जा रहा है और पांच लोगों का इलाज हिंदूराव अस्पताल में हो रहा है. उन्होंने कहा कि जहां हादसा हुआ है, वह इलाका पूर्व मेयर जयप्रकाश का वार्ड है. उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर के घर से आधा किलोमीटर के दायरे में यह हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें
Delhi News: बिजली बिल के नाम पर ठगी करने वालों का भंडाफोड़, पुलिस ने 22 शहरों से 65 को किया गिरफ्तार