(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: ई-वाहनों के लिए दिल्ली में 2024 तक लगाए जाएंगे 18000 चार्जिंग पॉइंट, जानें- सरकार का पूरा प्लान
Delhi News: दिल्ली सरकार की ईवी पॉलिसी के तहत नए भवन निर्माण में 20 फीसदी क्षेत्र ई वाहनों के लिए एलॉट करने का प्रावधान किया गया है. बकि मौजूदा भवनों में 5 फीसदी पार्किंग जरूरी होगी.
Delhi Electric Vehicle Policy: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों ( Electric Vehicles) की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए साल 2024 तक 18000 चार्जिंग पॉइंट (E Vehicle Charging Point) लगाने की योजना बनाई गई है, ताकि लोगों को वाहन चार्जिंग में कोई दिक्कत न आए. ईवी वाहनों की चार्जिंग के लिए बेहतर से बेहतर इंन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा.
प्रत्येक तीन किमी के दायरे में होगा चार्जिंग पॉइंट
योजना के अनुसार प्रत्येक तीन किमी के दायरे में एक चार्जिंग पॉइंट बनाया जाएगा. दिल्ली के लिए चार्जिंग एंड स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान-2025 के तहत प्रत्येक 15 वाहनों के लिए एक चार्जिंग पॉइंट की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में पहल की जाएगी. सोमवार को इस प्लान को जारी कर दिया गया. बता दें कि दिल्ली में दो साल पहले ईवी पॉलिसी लागू की गई थी, सोमवार को इसके दो साल पूरे होने पर ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ई-वाहनों को लेकर सुझाव मांगे गए.
दिल्ली में 10 फीसदी से अधिक रही ई-वाहनों की बिक्री
राजधानी दिल्ली में लोगों का तेजी से ई-वाहनों की तरफ रुझान बढ़ रहा है. पिछले कुछ महीनों में ई-वाहानों की बिक्री दिल्ल में 10 फीसदी से अधिक रही. यह आंकड़ा राष्ट्रीय आंकड़े से 4.4 फीसदी अधिक है. पिछले दो सालों में दिल्ली में 62000 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण किया गया. इसमें 42 फीसदी दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई. दिल्ली परिवहन विभाग के बेड़े में भी इस साल 150 नई ई बसें शामिल हुई हैं. सरकार ने 2023 तक बेड़े में 2000 तक बसें शामिल करने का लक्ष्य रखा है. दिल्ली में रोजाना 35 लाख यात्री बस में सफर करते हैं.
ई-वाहनों के लिए भवनों में पार्किंग अनिवार्य
ई वाहनों को बढ़ावा देने के मकसद से ईवी पॉलिसी में नए भवनों में 20 फीसदी पार्किंग का प्रावधान किया गया है, जबकि मौजूदा भवनों में 5 फीसदी पार्किंग जरूरी होगी.
98 फीसदी चार्जिंग पॉइंट हल्के वाहनों के लिए
दिल्ली में 1919 जगहों पर 2452 चार्जिंग पॉइंट और 234 स्वैपिंग स्टेशन हैं. सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 31 जुलाई तक 594 चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए गए हैं, जिसमें से 98 फीसदी चार्जिंग पॉइंट हल्के वाहनों के लिए हैं. अगले दो महीनों में 896 चार्जिंग पॉइंट और 103 बैंटरी स्वैपिंग स्टेशन के लिए टेंडर निकाला जाएगा. वहीं परिवहन बसों की चार्जिंग के लिए भी बस डिपो में 45 चार्जिंग पॉइंट लगाए गए हैं.
दिल्ली में 42 फीसदी प्रदूषण दोपहिया-तिपहिया वाहनों से
दिल्ली में कुल प्रदूषण का 42 फीसदी प्रदूषण दोपहिया-तिपहिया वाहनों से होता है. इसलिए मौजूदा सरकार का जोर अधिक से अधिक वाहनों को ई वाहनों में तब्दील करके प्रदूषण को कम करना है.
यह भी पढ़ें: