SpiceJet New Scheme: स्पाइसजेट(SpiceJet) ने यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार को एक नई योजना शुरू की है. इसके तहत यात्री टिकट का किस्तों में भुगतान कर सकेंगे. यानी टिकट की पेमेंट तीन, छह या 12 किस्तों में आसानी से की जा सकेगी. इस बारे में विमानन कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘शुरुआती ऑफर के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत (बिना ब्याज) के तीन महीने की ईएमआई (EMI) के ऑप्शन का लाभ ले सकेंगे.’’
स्कीम का लाभ उठाने के लिए ये बेसिक डिटेल्स देनी होंगी
इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पैन नंबर, आधार नंबर या वीआईडी जैसे बुनियादी ब्यौरे देने होंगे और इसे पासवर्ड से वेरीफाई करना होगा. ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी से पहली ईएमआई का भुगतान करना होगा और बाद की ईएमआई उसी यूपीआई आईडी से काट ली जाएगी.
क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल देने की नहीं है जरूरत
स्पाइसजेट ने ये भी बताया कि ईएमआई (EMI) योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को किसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल देने की जरूरत नहीं है. स्पाइसजेट की इस नई स्कीम का उन यात्रियों का काफी फायदा होगा जिन्हें टिकट का एकमुश्त पैसा चुकाना काफी भारी पड़ता था. अब इस नई स्कीम के जरिए ऐसे यात्री आसानी से अपनी सुविधानुसार किश्तों में टिकट के लिए भुगतान कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें