Benefits of E-Passport: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पासपोर्ट को लेकर बड़ा ऐलान किया है उन्होंने बताया कि जल्द ही लोगों के ई पासपोर्ट बनाए जाएंगे, इसके जरिए आपका पासपोर्ट पहले से ज्यादा सुरक्षित रहेगा, वित्त मंत्री ने बताया जल्द ही इसी साल से इसकी शुरुआत की जाएगी, इसके लिए सरकार पहले भी ट्रायल कर चुकी है चलिए आपको ई पासपोर्ट के फायदे बताते है.


पासपोर्ट में लगेगी इलेक्ट्रानिक चिप



  • E-passport सामान्य तौर पर आपके रेगुलर पासपोर्ट का डिजिटल रूप होगा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होगी, जो डेटा सिक्योरिटी में मदद करेगी.

  • इस माइक्रोचिप में पासपोर्ट होल्डर का नाम और डेट ऑफ बर्ड समेत दूसरी जानकारियां होंगी.

  • ई-पासपोर्ट पुराने फिजिकल पासपोर्ट से ज्यादा सिक्योर होंगे. इसमें बायोमेट्रिकि डेटा को स्टोर कर सकेंगे.

  • ऐसे में पासपोर्ट खोने की स्थिति में ई पासपोर्ट होल्डर को ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

  • ई-पासपोर्ट होल्डर से फ्रॉड को रोकने में भी मदद मिलेगी. इस पासपोर्ट के जारी होने के बाद नागरिकों को इमीग्रेशन के लिए लगने वाली लंबी लाइन के छुटकारा मिलेगा. इसमें लगी चिप की मदद से पासपोर्ट को आसानी से इमीग्रेशन काउंटर पर स्कैन किया जाएगा.


वर्तमान में क्या है स्थिति?


फिलहाल जिस पासपोर्ट के इस्तेमाल हम करते हैं वह पर्सनलाइज्ड होते हैं. बुकलेट पर प्रिंट करके इस्तेमाल किया जाता है और अभी भी आप घर बैठ कर पॉसपोर्ट बनवा सकते है. पहले फिजिकल रूप में जाना होता था, लेकिन अब पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जा कर पासपोर्ट बन जाता है. पासपोर्ट बनवाने के लिए 3 डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, एड्रेस प्रूफ, डेट ऑफ बर्थ और नॉन ईसीआर कैटोगरी के डाक्युमेंट की भी जरूरत होती है.


बताते चलें कि ई-पासपोर्ट का चलन कई देशों में हैं. अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों में इसका इस्तेमाल पहले से ही हो रहा है. इन देशों में बायोमेट्रिक ई-पासपोर्ट सिस्टम है. इस पासपोर्ट में 64KB स्टोरेज का स्पेस होता है, जिसमें यूजर की डिटेल्स स्टोर होती हैं. यह देखने में सामान्य पासपोर्ट जैसा ही होता है बस इसके अंदर एक चिप लगी होती है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: कोरोना से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारी के मुआवजे को लेकर बड़ा ऐलान, सीएम केजरीवाल ने दिए ये निर्देश


Gas Cylinder Price: कमर्शियल गैस सिलेंडर पर कम हुए 91.50 रुपये , जानिए दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों में क्या है घरेलू सिलेंडर की कीमत