Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया. ये कोरोना काल का दूसरा बजट है और सबकी निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं. निर्मला सीतारमण ने बजट के भाषण की शुरुआत करने के बाद सबसे पहले जिक्र किया प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, चलिए आपको बताते है आखिर ये कौन सी योजना है और इसके फायदे क्या क्या हैं.
क्या है पीएम गति शक्ति योजना
- इस योजना की शुरुआत 13 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री ने की थी. इस योजना की शुरुआत, देश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए किया गया था.
- आसान भाषा में कहे तो इस योजना को 16 मंत्रालयों को जोड़ने वाला डिजिटल प्लेटफार्म भी कहा जा सकता है.
- इसके लिए 100 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया गया था. योजना के जरिए एक विभाग दूसरे विभाग के कामकाज पर नजर रखागा. जिससे उन्हें पता चल सकेगा कि किसी परियोजना का काम कब पूरा होगा और उसकी आय और लागत में कितनी कमी या कितनी बढ़ोतरी हो गई है.
- मंत्रालय होने की वजह से एक मंत्रालय के कामकाज में रुकावट के कारण दूसरे मंत्रालय पर भी इसका असर पड़ता है, योजना के तहत किसी को भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि सभी विभाग एक दूसरे पर नजर रख पाएंगे.
गति शक्ति योजना के फायदे
प्रतिशत योजना के जरिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे, और देश की अर्थव्यस्था में सुधार होगा. दरअसल इस योजना से हॉलिस्टिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की नींव के जरिए युवाओं को रोजगार मिलेगा, इस योजना से जो लोकल उत्पादक होगा उसे विश्व स्तर पर ले जाया सकेगा. जिसेसे देश में उद्योग के अवसर बढ़ेंगे. इतना ही नहीं इस योजना के जरिए यातायात के संसाधनों में तालमेल बन सकेगा. इस योजना के जरिए सभी मंत्रालय डिजिटल मंच पर एक साथ होंगे और देश के विकास के लिए एक साथ काम कर सकेंगे
योजना के जरिए क्या होगा
- इसके जरिए रेलवे कार्गो हैंडलिंग को बढ़ाया जाएगा. फिलहाल इसकी क्षमता 1200 मिट्रिक टन है इसे बढ़ाकर 1600 मिट्रिक टन किया जाएगा. इसके साथ ही सड़कों के नेटवर्क को भी बढ़ाया जाएगा. फिलहाल देश में 1 लाख किलोमीटर नेशनल हाईवे रूट है जिसे बढ़ाकर 20 लाख किमी किया जाएगा. दूरसंचार विभाग को भी गति मिलेगी साल 2024 और 25 तक देश में 35 लाख किमी का ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बनाया जायेगा.
कैसे करें आवेदन
- इस योजना के जरिए सभी मंत्रालयों को एक साथ लाया जाएगा. सभी अपना डाटा एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाएंगे. फिलहाल इसका लाभ कुछ दिनो में लोगों को मिलेगा.
- प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लिए आवेदन करना बेहद ही आसान है. इसके लिए आपके पास कोई रोजगार नहीं होना चाहिए.
- आपको भारत का निवासी होना चाहिए. आपके पास ये डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता विवरण, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र.
ये भी पढ़ें: