Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022-23 की घोषणा करते हुए बताया है कि आने वाले 3 सालों में 'वंदे भारत मिशन' के तहत नई पीढ़ी की 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. देश में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहा बात कही, इस दौरान उन्होंने कहा कि रेल बजट में भी बढ़ोतरी की जा रही है.
100 'पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल-वित्तमंत्री
वित्त मंत्री ने यूनियन बजट पेश करते हुए विकास पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि नए उत्पादों को तैयार करने के लिए नए लॉजिस्टिक लाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही रेलवे बजट के अंतर्गत आने वाले 3 सालों में 100 'पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल'देश में विकसित किए जाएंगे, यानी कि देश को हाई स्पीड ट्रेन कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. इसी के अंतर्गत वंदे भारत मिशन में 400 ट्रेनें चलाई जाएंगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस में क्या होती हैं सुविधाएं
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच हुई थी. इसे ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है. यह देश की अपनी तरह की पहली और सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. ये ट्रेन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन में ऑन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री इन्फॉर्मेशन सिस्टम, खूबसूरत आंतरिक सजावट, वैक्यूम शौचालय, एलइडी लाइट, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, हर सीट के नीचे रीडिंग लाइट, इंटेलिजेंट एयर कंडीशनिंग सिस्टम, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर के उपयोग से ट्रेन में चढ़ने की सुविधा, उनके लिए अलग से शौचालय, सीसीटीवी, फायर फाइटिंग सिस्टम, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजा जैसी सुविधाएं हैं.
ये भी पढ़ें: