Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala sithraman) बुधवार यानी 1 फरवरी को साल 2023-24 का बजट (Union Budget 2023) पेश करेंगी. इससे एक दिन पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में सदन की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक हुई. इसमें कई राजनीतिक दलों की ओर से बजट सत्र के पहले चरण (Budget Session first Phase) को 13 फरवरी की बजाय 10 फरवरी को ही स्थगित करने की मांग की. 


दरअसल, बजट सत्र का पहला चरण बुधवार मंगलवार से ही शुरू हुआ. पूर्व निर्धारित अवधि के अनुसार इसे 13 फरवरी तक चलना है, लेकिन आज हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में कई राजनीतिक दलों की तरफ से यह तर्क दिया गया कि 11 फरवरी को शनिवार और 12 फरवरी को रविवार होने के कारण सदन की छुट्टी रहेगी और ज्यादातर सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में रहेंगे. ऐसे में सिर्फ एक दिन के लिए 13 फरवरी को उनको दिल्ली बुलाना उचित नहीं है इसलिए बजट सत्र के पहले चरण को 13 फरवरी की बजाय 10 फरवरी, शुक्रवार को ही स्थगित कर देना चाहिए. 


13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा दूसरा चरण 


लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस से सुदीप बंदोपाध्याय, एनसीपी से सुप्रिया सुले और अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल के अलावा सदन में कई अन्य दलों के नेता भी शामिल हु. बैठक में शामिल सभी दलों के नेताओं ने लोकसभा की कार्यवाही को सुचारू तरीके से चलाने में सहयोग का भरोसा दिया. बताया यह भी जा रहा है कि सत्र के पहले चरण को निर्धारित अवधि से पहले ही स्थगित करने की कई राजनीतिक दलों की मांग पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है.


 यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: बजट से ठीक पहले जान लीजिए पेट्रोल-डीजल के दाम, आपके शहर में क्या है प्राइस?