Union Budget 2023 Expectations: एक फरवरी को देश का आम बजट पेश होने जा रहा है. इसे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी. सुबह 11 बजे से बजट से संबंधित भाषण शुरू होगा, जिस पर निश्चित ही पूरे देश की निगाहें टिकी रहेंगी. इस बार के आम बजट से सभी वर्ग के लोगों ने काफी उम्मीदें लगा रखीं हैं. अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) होने वाला है, इसलिए ये आम बजट सरकार के लिए भी खास होने जा रहा है. ऐसे में बीजेपी (BJP) शासित केंद्र सरकार इस आम बजट से ज्यादा से ज्यादा लोगों को खुश करने की कोशिश करेगी.
इस समय देश में सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई का है. इससे देश की आबादी का सबसे बड़ा तबका माध्यम वर्गीय परिवार है, जो ज्यादा परेशान है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस बार के आम बजट में उनके लिए कुछ राहत भरे ऐलान कर सकती है. वहीं टैक्स स्लैब में भी बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. कुल मिला कर हर वर्ग के लोगों को इस बार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. इनके पूरा होने से मध्यम वर्गीय परिवार, वेतनकर्मी, व्यापारी सहित अन्य लोगों को राहत मिल सकती है.
बजट से लोगों को क्या-क्या हैं उम्मीदें?
महंगाई मार से राहत की उम्मीद
जिस तरह से आज के समय मे हर चीज महंगी हो चुकी है और लोगों के रसोई से लेकर हर चीज का बजट बिगड़ चुका है. ऐसे में आम लोगों को उम्मीदें है कि इस बार बजट में कई आवश्यक चीजों पर से सरकार टैक्स को कम कर सकती है. इससे जनता को बढ़ती महंगाई से राहत मिल सकेगी. लोगों का कहना है कि सरकार को बजट में आम आदमी का ख्याल रखना चाहिए. पिछले दिनों तेजी से बढ़ी महंगाई में सबसे ज्यादा परेशानी आम आदमी को ही हुई है.
नौकरीपेशा वर्ग को टैक्स में छूट की उम्मीद
जॉब करने वाले लोगों को टैक्स में और छूट दिए जाने की उम्मीद है. इससे पहले 2014 में अंतिम बार तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई थी. 8 साल से टैक्स की सीमा नहीं बढ़ाई गई है. इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है. माना जा रहा है कि इस बार मौजूदा टैक्स सीमा को 2.5 लाख को बढ़ाया जा सकता है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि टैक्स छूट सीमा को बढ़ाकर 5 लाख तक किया जा सकता है. यह भी संभावना जताई जा रही है कि अभी 80 सी के तहत 1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है. इसे बढ़ाकर सरकार सालाना 2 लाख कर सकती है.
गैस के दाम हो कम
महिलाओं ने भी इस बार के आम बजट से से काफी उम्मीदें लगा रखी हैं. महिलाओं का कहना है कि गैस के रेट बढ़ने से सबसे ज्यादा असर घर के बजट पर पड़ा है. खाने-पीने की चीजें तो महंगी हुई ही हैं, गैस के रेट बढ़ने से उनके रसोई का बजट बिगड़ गया है. महिलाओं को उम्मीद है कि सरकार इस बार आम बजट में रसोई गैस के दाम में कटौती कर सकती है.
सीनियर सिटीजंस को है छूट की आस
देश के सीनियर सिटीजंस भी इस बजट से कुछ राहत की उम्मीद है. कोरोना काल से पहले सीनियर सिटीजंस को रेल टिकट पर छूट मिला करती थी. कोरोना में जब ट्रेनें बंद हुईं तो इस छूट को भी खत्म कर दिया गया. कोरोना काल बीत जाने के बाद ट्रेनें शुरू हो गईं, लेकिन अभी सीनियर सिटीजंस को मिलने वाली छूट दोबारा शुरू नहीं की गई है. ऐसे में सीनियर सिटीजंस को उम्मीद है कि सरकार उन्हें ट्रेन के टिकट में मिलने वाली छूट फिर से दे सकती है.
महंगे लोन से राहत
महंगाई को काबू में रखने के लिए आरबीआई ने इस साल रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी की है. इसका सीधा असर बैंकों के ब्याज दरों पर पड़ा और कर्ज लेना महंगा हो गया. ऐसे में होम लोन वालों के लिए किस्त भी ब्याज दरें बढ़ने के कारण बढ़ गई. लोगों को उम्मीद है कि इस बार वित्त मंत्री आयकर टैक्स के 24B के तहत होम लोन के तौर पर दी जाने वाली ब्याज छूट की मौजूदा सीमा 2 लाख को बढ़ाकर 5 लाख तक कर सकती हैं.
किसानों को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाने की उम्मीद
वहीं किसानों को उम्मीद है कि सरकार आगामी बजट में पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को दी जाने वाली नकद सहायता को बढ़ाएगी. आपको बता दें कि इस समय पीएम-किसान योजना के तहत सालाना छह हजार रुपये दिए जाते हैं.
अच्छी चिकित्सा व्यवस्था
इस बार के आम बजट में लोगों को स्वास्थ्य बजट को बढ़ाए जाने की उम्मीद है. लोगों को उम्मीद है कि स्वास्थ्य बजट को सरकार डेढ़ फीसदी से बढ़ाकर चार से पांच फीसदी कर देगी. इससे देश के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार होगा. ऐसे गांव जहां पर अस्पताल नहीं हैं, वहां नए अस्पताल खुलेंगे और जरूरतमंदों को बेहतर इलाज मिल सकेगा.
युवाओं की चाह रोजगार के मौके और सैलरी बढ़े
देश का एक बड़ा वर्ग, युवा वर्ग है, जिन्हें उम्मीद है कि सरकार बजट में उन पर ध्यान देगी, जिससे आने वाले समय में उन्हें रोजगार के बेहतर मौके मिल सकेंगे. इसी के साथ ऐसे लोग जो अभी बेहद कम सैलरी में नौकरी कर रहे हैं, उनकी सैलरी बढ़ेगी. रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार कदम उठाएगी.
एजुकेशन लोन हो सस्ता
देश से हर साल बढ़ी संख्या में युवा बाहर पढ़ने जाते हैं. इसके लिए युवा एजुकेशन लोन लेते हैं. युवाओं को उम्मीद है कि बजट में इस बात का ध्यान रखते हुए कुछ ऐसे ठोस कदम उठाएगी, जिससे एजुकेशन लोन सस्ता होगा. वहीं जरूरतमंदों को एजुकेशन लोन आसानी से मिल सके, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी.
किफायती दर पर यात्रा की उम्मीद
आज के समय में यात्रा करना भी काफी महंगा हो चुका है. कई बार सीट नहीं मिलने की भी समस्या आती है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि सरकार ऐसे कदम उठाए, जिससे ट्रेन और बस के टिकटों के दाम कम हों और जरूरतमंद आसानी से सफर कर सकें.
ये भी पढ़ें- Budget 2023 Expectations: मोदी सरकार से क्या चाहती हैं दिल्ली की महिलाएं? कल पेश होने वाले बजट को लेकर बताईं उम्मीदें