(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Union Budget 2023: बजट में सरकार के 3 बड़े एलान से खुश हो जाएंगे 14 करोड़ किसान, जानें इसकी वजह
Budget Expectations: देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) और केसीसी (KCC) को लेकर इस बार मोदी सरकार से काफी उम्मीदें हैं.
Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sithraman) आज लोकसभा में साल 2023-24 का बजट (Budget 2023) पेश करेंगी. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम पूर्ण बजट है. अगले साल चुनाव से पहले मोदी सरकार केवल पूरक बजट पेश करेगी. बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों को खुश करने की भरपूर कोशिश करेगी. यही वजह है कि देश के किसानों (Farmers Expectations) को भी इस बार बजट से काफी उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि आज के बजट में मोदी सरकार (Modi government) किसानों को 3 बड़ी सौगातों की घोषणा कर सकती है.
अभी तक देश के फार्मर्स के हित में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की सबसे योजनाओं में से एक है. इस बात के संकेत हैं कि ताजा बजट में मोदी सरकार किसान सम्मन निधि की सालाना राशि में 2 हजार रुपए का इजाफा कर सकती है. वर्तमान में पीएम किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत देश के करीब साढ़े आठ करोड़ किसानों को 6000 रुपए सालाना मिलते हैं. यदि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बजट में इसकी घोषणा करती है कि अब इस योजना के पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपए की 4 किस्तें मिलेंगी, तो यह खेती-किसानी से जुड़े लोगों के लिए बड़ी बात होगी.
KCC को लेकर किसानों को पीएम से है ये उम्मीद
दरअसल, मोदी सरकार अस्तित्व में आने के बाद से किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने और उनकी आय को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार का सबसे ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को बढ़ावा देने पर है. इस कार्ड को लेकर वित्त मंत्री ने पिछले दिनों बैंक प्रमुखों के साथ हुई बैठक में कई निर्देश भी दिए थे. उन्होंने बैंकों से कहा था कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा केसीसी का लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के डाटा का प्रयोग कर सकते हैं. वर्तमान में इस योजना के तहत किसानों को 3 लाख रुपए तक का लोन कम ब्याज पर दिया जाता है. किसानों को वित्त मंत्री से उम्मीद है कि वह क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन की लिमिट बढ़ाएंगी. इसी तरह पीएम किसान फसल बीमा योजना भी केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं में से एक है. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) होल्डर इसके जरिए अपनी फसल का बीमा भी करा सकते हैं. फसल का बीमा कराने पर यदि किसी प्राकृतिक आपदा या आग आदि लगने पर किसान की फसल नष्ट होती है तो उनको मुआवजा दिया जाएगा. हालांकि, केसीसी कार्ड योजना नई है. इसका लाभ देश के करोड़ों किसान उठा भी रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार के बजट में किसान इस बात की आस लगाए बैठे हैं कि केंद्र सरकार पीएम किसान फसल बीमा योजना में बजट आवंटन बढ़ाएगी.