Delhi People Reaction On Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने साल 2023 24 के लिए आम बजट मंगलवार को पेश किया. इस बजट से हर बार की तरह सबसे ज्यादा उम्मीदें मध्यम वर्गीय परिवार को थी. कोरोना (Corona) संकट के बाद मिडिल क्लास फैमिली को सरकारी योजना के अलावा कुछ खास राहत नहीं मिली थी. वहीं इस बार के बजट में कृषि क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र, आदिवासियों के लिए मुफ्त राशन योजना, शिक्षा क्षेत्र, सुखा से प्रभावित क्षेत्र और रेलवे सहित कई क्षेत्रों में फंड को बढ़ाया गया है.


सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आय कर सीमा को 5 लाख से अब 7 लाख कर दिया गया है. इसका मतलब है कि 7 लाख तक के आय वाले लोगों को अब कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इसको लेकर दिल्ली के लोगों ने एबीपी लाइव पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.


'दूरगामी परिणाम वाला हो सकता है बजट'


दिल्ली के चर्चित मार्केट चांदनी चौक में व्यवसाई अजय कुमार जयसवाल ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा, "आय कर सीमा को 5 से 7 लाख करना एक अच्छा कदम है. वैसे मध्यम वर्गीय परिवार को इस बजट से अधिक उम्मीदें थीं, लेकिन आय कर सीमा बढ़ाने से परिवार को राहत मिलेगी. इसका प्रभाव प्रमुख क्षेत्रों पर भी पड़ेगा, जिससे महीने भर की आय को व्यवस्थित करने में भी परिवार को सहूलियत होगी. इसके लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद."


अजय कुमार जयसवाल ने आगे कहा, "जहां तक मेरी समझ है, यह पूरा बजट दूरगामी परिणाम वाला हो सकता है. कुछ यंत्रों के दामों में जरूर गिरावट हुई है, लेकिन आवश्यक दैनिक इस्तेमाल करने वाले वस्तुओं में भी छूट की हम उम्मीद कर रहे थे."


'आय कर सीमा बढ़ाने से अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ेगा असर'


दिल्ली के व्यवसाई मनीष सिंह ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा, " देश का एक बड़ा तबका खास तौर पर मध्यम वर्गीय परिवार केंद्र सरकार की ओर से इस वित्तीय बजट से विशेष उम्मीद रखता है कि उसे आय कर में छूट मिले. दुनिया की बड़ी आर्थिक व्यवस्थाओं में अब भारत देश भी शामिल हो चुका है. इसके साथ ही आयकर सीमा को 5 लाख से 7 लाख करना बहुत बड़ी संख्या में लोगों को राहत देगा. इसके अलावा यह निश्चित ही महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा."


'उम्मीदों पर खरा उतरा इस साल का बजट'


दिल्ली स्थित सरकारी विभाग में कार्यरत अभय कुमार शर्मा ने इस सालाना बजट पर कहा, "आय कर सीमा को बढ़ाना मध्यम वर्गीय परिवार के साथ-साथ उनसे ऊपर वर्ग के परिवारों के लिए भी एक राहत है. कृषि क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, चिकित्सा और रेलवे सहित आगामी योजनाओं के लिए सरकार का यह बजट देश के बुनियादी आधार को मजबूत करेगा और विकास की गति को और मजबूती प्रदान करेगा."


ये भी पढ़ें- Budget 2023 Reaction: 'दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव', बजट पर CM केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया