Atishi Demand from Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 23 जुलाई (मंगलवार) को पेश किया जा रहा है. इस बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार के सामने बड़ी डिमांड रख दी है. आतिशी ने दिल्ली के लिए केंद्रीय बजट से केंद्रीय करों में अपने हिस्से के रूप में 10 हजार करोड़ रुपये मांगे हैं. साथ ही, एमसीडी के लिए भी 10 हजार करोड़ रुपये की मांग रखी है.
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर आतिशी ने लिखा, "दिल्ली के लोग 2.07 लाख करोड़ इनकम टैक्स और 25 हजार करोड़ रुपये जीएसटी देते हैं. केंद्रीय बजट में सभी राज्यों को उनके करों का हिस्सा मिलता है, साथ ही उनके शहरी स्थानीय निकायों के लिए आवंटन भी मिलता है. ऐसे में दिल्ली ने केंद्रीय बजट से केंद्रीय करों में अपने हिस्से के रूप में 10 हजार करोड़ रुपये की मांग रखी है."
'हमारी मांग दिल्ली द्वारा दिए गए टैक्स का 10 फीसदी भी नहीं'
इसके अलावा, आतिशी ने एमसीडी के लिए भी 10 हजार करोड़ रुपये की मांग की है. दिल्ली की मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "यह दिल्ली के लोगों द्वारा केंद्र सरकार को दिए जाने वाले करों का 10% से भी कम है. हमें उम्मीद है कि इस बजट में दिल्ली के लोगों की आकांक्षाएं पूरी होंगी."
संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
गौरतलब है कि बजट 2024 को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा, "देखना दिलचस्प होगा कि सरकार महंगाई से राहत देने के लिए क्या फैसला करती है. सरकार को अग्निवीर योजना को वापस लेना चाहिए. क्या सरकार जीएसटी से राहत देती है? इन तमाम मुद्दों पर यह बजट कैसा रहेगा, इस पर सभी की निगाह है."
यह भी पढ़ें: बजट से पहले संजय सिंह ने केंद्र के सामने रख दी बड़ी डिमांड, बोले- दिल्ली और पंजाब को...