Budget 2024 News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनवाई, लेकिन जनता के हिस्से इस बजट में कुछ नहीं आया. सरकार ने सभी महत्वपूर्ण विभागों में बजट कम किया है. सरकार के इस बजट से हर वर्ग निराश हुआ है. लोगों को अग्निवीर योजना बंद होने, किसानों की MSP दोगुना, व्यापारियों को राहत और महंगाई कम होने की उम्मीद थी, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला.
संजय सिंह ने कहा कि इस बजट में मोदी सरकार ने उन सभी क्षेत्रों के बजट में कटौती की है, जिससे लोगों को राहत मिल सकती थी. सरकार की प्राथमिकता आम जनता नहीं बल्कि कॉर्पोरेट घराने हैं और इसीलिए उनका टैक्स नहीं बढ़ाया गया है. मोदी सरकार की प्राथमिकता देश के छोटे लोगों को टैक्स के नीचे दबाना है. लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म गेन पर टैक्स बढ़ा दिया है.
आप सांसद ने आगे कहा कि मोदी सरकार देश के युवाओं का मजाक उड़ा रही है. मोदी सरकार जो ये इंटर्नशिप प्रोग्राम लेकर आई है, उसमें युवाओं को दिल्ली की न्यूनतम मजदूरी से भी कम पैसे दिए जा रहे हैं. दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी 17,380 रुपये है और इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत युवाओं को मात्र 5000 रुपये ही मिलेंगे. इसमें भी सरकार का कोई हिस्सा नहीं होगा.
सरकार बचाओ, महंगाई बढ़ाओ बजट- संजय सिंह
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए केंद्रीय बजट को 'झुनझुना' बजट करार देते हुए कहा कि इसमें किसानों, युवाओं, महिलाओं और कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं है. आप सांसदों संजय सिंह और मलविंदर सिंह कंग ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें आप-शासित दिल्ली और पंजाब को वित्तीय आवंटन में उनके हिस्से से वंचित रखा गया है. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह ‘‘सरकार बचाओ, महंगाई बढ़ाओ’’ बजट है.