'राज्यों का हक मारा, हमारे साथ...', बजट पर इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद बोले संजय सिंह
Budget 2024: संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे साथ भेदभाव किया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को इंडिया गठबंधन के नेता सरकर के खिलाफ अपना प्रदर्शन दर्ज करेंगे.
!['राज्यों का हक मारा, हमारे साथ...', बजट पर इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद बोले संजय सिंह Union Budget 2024 India AAP MP Sanjay Singh India Alliance Sanjay Singh accused center of discrimination 'राज्यों का हक मारा, हमारे साथ...', बजट पर इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद बोले संजय सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/f734bc8b5fccb08dd661d9a6937fed5f1721716052882367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Union Budget 2024: केंद्र सरकार के बजट को इंडिया गठबंधन के सांसदों ने भेदभावपूर्ण बजट बताया है. वहीं इसको लेकर इंडिया ब्लॉक के सांसद कल (बुधवार) को सुबह साढ़े दस बजे संसद में प्रदर्शन करेंगे. इंडिया गठबंधन का आरोप है कि केंद्रीय बजट में राज्यों का हक मारा गया है और कई राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है.
वहीं इसको लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, "बजट सत्र में जो अभी बजट आया है जिसमें कई राज्यों के साथ भेदभाव पूर्ण रावैया किया गया है. राज्यों को उनका हक नहीं दिया गया है. उन सारे विषयों को लेकर तय हुआ है कि हम सरकर के खिलाफ अपना प्रदर्शन दर्ज करेंगे और कल साढ़े दस बजे इंडिया गठबंधन के जितने भी दल हैं उनके लोकसभा राज्यसभा के लोग प्रदर्शन करेंगे."
इससे पहले संजय सिंह ने केंद्र सरकार के इस बजट को आम आदमी को निराश करने वाला बजट बताया था. वहीं इंडिया अलायंस की बैठक में समाजवादी पार्टी की तरफ से किसी भी नेता के नहीं पहुंचने पर पर संजय सिंह ने कहा, "इसका कारण क्या है इसकी जानकारी मुझे नहीं है ये तो वही लोग बता सकते हैं कोई व्यस्तता रही होगी हो सकता है."
वहीं इंडिया गठबंधन की आज हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई जिसमें ज्यादातर दल नीति आयोग के बहिष्कार के पक्ष में हैं. हालांकि ममता बनर्जी इस बैठक के लिए 26 जुलाई को ही दिल्ली पहुंच रही हैं. नीति आयोग की बैठक 27 जुलाई को होनी है.
इसके अलावा इंडिया अलायंस की बैठक में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर भी चर्चा की गई. सीएम केजरीवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चिंता जताई. इसको लेकर एक साझा बयान जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
'सरकार ने टैक्स तो कम किया नहीं उल्टा...', बजट को लेकर संजय सिंह का मोदी सरकार पर निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)