Union Budget 2024: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पिछले 10 सालों से भारत की करोड़ों जनता महंगाई की मार झेल रही है. उससे राहत के लिए इस बजट में क्या होगा, सबका ध्यान इस ओर होगा. किसानों की MSP की मांग लंबे समय से चली आ रही है, 750 किसानों ने अपनी शहादत दी, उनकी MSP को बढ़ाने के लिए बजट में क्या है? इसको देखना होगा. भारत की सेना को आपने 4 साल के ठेके पर रख दिया, अग्निवीर जैसी योजना लाकर के भारत की सेना को कमजोर करने का काम किया.


संजय सिंह ने कहा कि एनडीए के घटक दल कह रहे हैं कि अग्निवीर को वापस लो, उसे अग्निवीर योजना को वापस लेकर सेना की भर्ती पुराने स्थिति में कैसे बहाल किया जाए. उसके लिए बजट निर्धारित किया जा रहा है या नहीं इसकी और नौजवानों की निगाह होगी तो युवाओं का रोजगार, किसानों की MSP देश की जनता को महंगाई से राहत ये बड़े मुद्दे होंगे, जिसकी और देश के लोगों की अपेक्षाएं होंगी और वो ध्यान देंगे.


आप सांसद ने कहा कि व्यापारी वर्ग जीएसटी से परेशान हैं, उसको आप क्या राहत देने जा रहे हैं, क्योंकि GST की मार दो तरफ पड़ती है. एक तरफ व्यापारियों को पड़ती है, दूसरी तरफ उपभोक्ताओं को जितना टैक्स बढ़ाते हैं, वह कहीं न कहीं घूम फिर कर जनता के ऊपर आता है और महंगाई बढ़ती है. इसलिए यह तमाम मुद्दे हैं, जिस पर हम सबका ध्यान रहेगा.


बजट में दिल्ली और पंजाब को लेकर क्या उम्मीद?
संजय सिंह ने कहा कि जहां तक दिल्ली और पंजाब का सवाल है, दिल्ली का बजट मैं अभी से लीक कर सकता हूं, दिल्ली को पिछले 9 सालों से 325 करोड़ से ज्यादा नहीं मिल रहा है और उसका सिर्फ एक कारण है कि यहां कि जनता ने आम आदमी पार्टी को चुन लिया, दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री बना दिया. अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कैसे बन गए? आम आदमी पार्टी की सरकार कैसे बन गई? इसका बदला लिया जा रहा है.


आप नेता ने कहा कि लाखों-करोड़ों का टैक्स दिल्ली की जनता देती है केंद्र सरकार को और बदले में हमको पिछले 9 साल से 325 करोड़ रुपये मिले, इसके अतिरिक्त कुछ नहीं मिल रहा है. आप देखना जब बजट आएगा 325 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. पंजाब की हालत भी यही है 8000 करोड़ रुपये. अलग-अलग डेवलपमेंट स्कीम और योजना को रोक कर रखा हुआ है तो यह सारे विषय हैं जिन पर हम देखेंगे कि बजट में क्या सामने आता है.


राज्यसभा सांसद ने कहा कि कल इकोनॉमिक्स सर्वे आया, आप लोगों ने देखा ही होगा यह भाजपाई नौटंकी करते हैं, कहते हैं कि चीन के समान का बहिष्कार करो, जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए कि आप उसे देश के साथ आयात बढ़ा रहे हैं, इंपोर्ट बढ़ा रहे हैं जो हमारे देश की सीमाओं में घुसपैठ कर रहा है. यह भारतीय जनता पार्टी की खोखली राष्ट्रवाद की विचारधारा को प्रदर्शित करता है.


बजट में आम लोगों को टैक्स से राहत मिलेगी?
संजय सिंह ने कहा कि मैंने सारी चीजों की बात कही है, कर्मचारियों को हमेशा उम्मीद होती है कि उनका टैक्स स्लैब बढ़ाया जाएगा. कर्मचारियों और आम आदमी को इस देश के करोड़ों लोगों को सबसे बड़ी उम्मीद होती है. महंगाई से कैसे राहत मिले, OPS का मामला इतना पुराना चल ही रहा है, कर्मचारी सड़क पर आते हैं तो आप इन बिंदुओं पर क्या कर रहे हैं, MSP का सवाल है, महंगाई का सवाल है, अग्निवीर का और रोजगार का सवाल है, उसको यह बजट कैसे एड्रेस करता है उसको हम लोग देखेंगे.


आज विपक्ष की बैठक है किन मुद्दों पर चर्चा होगी?
आप नेता ने कहा कि विपक्ष की बैठक में हम जाएंगे और जो अभी सेशन के मुद्दे हैं, इंडिया गठबंधन को उठाने हैं उसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे.