Union Budget 2024: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बजट पर विपक्ष हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि इस बजट में केंद्र सरकार ने गरीबों का ध्यान नहीं रखा. विपक्ष का दावा है कि इस बजट में कर्मचारी वर्ग और महिलाओं के हाथ भी सिर्फ निराशा ही लगी है. केंद्र के इस बजट को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.


आप संजय सिंह ने कहा, "देश के कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई. देश का कर्मचारी वर्ग कहता है कि बुढ़ापे में हमारा सहारा कौन बनेगा इसलिए ओपीएस लागू किया जाए. नई पेंशन स्कीम में आप शेयर मार्केट में उनका पैसा लगाते हैं. अगर शेयर मार्केट में पैसा बढ़ेगा तो उनका नहीं तो पैसा डूब जाएगा. डेढ़-डेढ़ लाख की सैलरी पाने वाले लोगों को सिर्फ 1200 मिल रहे हैं."


उन्होंने आगे कहा कि इस बजट से माताओं-बहनों के साथ आम लोगों को ये उम्मीद थी कि पेट्रोल-डीजल पर, रोजमर्रा के काम आने वाली वस्तुओं पर टैक्स में छूट देंगे जिससे महंगाई से राहत मिलेगी, उस पर आपका बजट खामोश है. 


आप सांसद ने कहा, "आपने (बीजेपी) इस देश के छोटे निवेशकों को जो अलग अलग कंपनियों में पैसा लगाकर अपना घर चलाते हैं. इस देश में शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों की संख्या दस करोड़ है और आपने उनके साथ क्या किया. लॉन्ग टर्म इनकम पर आपने दस फीसदी से बढ़ाकर टैक्स साढ़े 12 फीसदी कर दिया." 


संजय सिंह ने कहा, "केंद्र सरकार ने टैक्स तो कम किया नहीं उलटा शेयर मार्किट में लंबे समय के लिए पैसा लगाने वाले लोगों पर टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी और कम समय के लिए पैसा लगाने वालों पर 15 फीसदी से 20 फीसदी कर दिया है, यानि छोटे व्यापारियों पर भी टैक्स का बोझ लाद दिया."


ये भी पढ़ें


'अन्नदाता पर इनसे डायलॉग सुनलो लेकिन बजट में...', आंकड़े पेश कर योगेंद्र यादव ने कह दी बड़ी बात