'अन्नदाता पर इनसे डायलॉग सुनलो लेकिन बजट में...', आंकड़े पेश कर योगेंद्र यादव ने कह दी बड़ी बात
Budget 2024: योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि हर साल मोदी सरकार ने खेती-किसानी के खर्च को कम किया है. इसके साथ ही उन्होंने पिछले छह सालों के आंकड़े भी पेश किए हैं.
!['अन्नदाता पर इनसे डायलॉग सुनलो लेकिन बजट में...', आंकड़े पेश कर योगेंद्र यादव ने कह दी बड़ी बात Union Budget 2024 India Yogendra Yadav claims expenditure on farmers and farming reduced 'अन्नदाता पर इनसे डायलॉग सुनलो लेकिन बजट में...', आंकड़े पेश कर योगेंद्र यादव ने कह दी बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/777cfdec4c7fdb669cc9a954a3653fd51717551406543528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Union Budget 2024: केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से आज सातंवी बार बजट पेश किया गया. जहां सत्ता पक्ष के नेताओं का दावा है कि ये बजट गरीबों, किसानों का बजट है, वहीं विपक्ष का कहना है कि इस बजट से किसानों को खास फायदा नहीं मिलने वाला है. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक और स्वराज इंडिया से जुड़े योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि हर साल मोदी सरकार खेती के खर्च को कम किया है. इसके साथ ही उन्होंने पिछले छह सालों के आंकड़े भी पेश किए हैं.
योगेंद्र यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "बजट का सच- खेती किसानी के खर्च में गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवें साल जारी. 2019 में किसान सम्मान निधि की घोषणा के बाद से बजट में कृषि+ का हिस्सा 5.44 फीसदी से घटते हुए क्रमशः 5.08 फीसदी, 4.26 फीसदी, 3.82 फीसदी, 3.20 फीसदी हुआ. इस बजट में और घटकर सिर्फ 3.15 फीसदी है. अन्नदाता पर डायलॉग जितने मर्ज़ी सुन लो इनसे."
बजट का सच:खेती किसानी के खर्च में गिरावट का सिलसिला लगातार पाँचवें साल जारी।2019 में किसान सम्मान निधि की घोषणा के बाद से बजट में कृषि+ का हिस्सा 5.44% से घटते हुए क्रमशः 5.08%,4.26%,3.82%, 3.20% हुआ।इस बजट में और घटकर सिर्फ़ 3.15% है।
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) July 23, 2024
अन्नदाता पर डायलॉग जितने मर्ज़ी सुन लो इनसे! pic.twitter.com/edsi5CiDxw
योगेंद्र यादव ने पेश किए आंकड़े
पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स योगेंद्र यादव ने आंकड़े पेश कर दावा किया, "साल 2019-20 के बजट में बजट का 5.44 फीसदी कृषि पर खर्च हुआ, 2020-21 में बजट का 5.08 फीसदी कृषि पर खर्च किया गया, 2021-22 के बजट में 4.26 फीसदी कृषि पर खर्च किया गया, 2022-23 में बजट का 3.84 फीसदी कृषि पर खर्च हुआ. 2023-24 में बजट का 3.20 फीसदी किसानों पर खर्च किया गया और 2024-25 में बजट का 3.15 फीसदी किसानों पर खर्च किया गया."
ये भी पढ़ें
स्पीकर ओम बिरला की बेटी के मानहानि के मुकदमे पर HC का बड़ा फैसला, गूगल और X को दिया ये आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)