दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली एमसीडी एकीकरण पर मुहर लगा दी है. दिल्ली एमसीडी एकीकरण से आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. इसके बाद केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को एक और बड़ा झटका देने जा रही है. माना जा रहा है कि दिल्ली एमसीडी का बजट अब केंद्र सरकार के हाथों में जा सकता है. 


इससे साफ है कि अगर आप पार्टी दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत भी हासिल करले तो फिर भी केजरीवाल के हाथ में पूरी तरह से नगर निगम नहीं रहेगा. अगर केंद्र सरकार दिल्ली नगर निगम का बजट अपने हाथ में रखती है तो आप सरकार पूरी तरह से नगर निगम पर कब्जा नहीं कर पाएगी. क्योंकि दिल्ली एमसीडी का बजट जब केंद्र के हाथ में होगा तो फिर केंद्र ही कार्यों के लिए फंड देगी.


दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि नगर निगम को फंड नहीं मिलता था. इसके साथ ही बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली एमसीडी एकीकरण पर कहा कि अब जल्द ही दिल्ली नगर निगम के बजट का रास्ता केंद्र सरकार के पास होगा जिससे विकास होगा.


Delhi News: दिल्ली में खुल सकती है नगर निगम कर्मचारियों की किस्मत, 4500 कच्चे कर्मचारी हो सकते हैं पक्के


 वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आज 23 मार्च को कहा है कि मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि हिम्मत है तो MCD के चुनाव समय पर करा के और जीत कर दिखाओ, हम राजनीति छोड़ देंगे. सब जानते हैं कि दिल्ली में नगर निगम के चुनाव में BJP का सफाया होने वाला था, अपनी हार से बचने के लिए उन लोगों ने पहले राज्य निर्वाचन आयोग पर दबाव डालकर चुनाव टलवा दिया.