Corona Vaccination: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने देश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ये बैठक ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में देश में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ से अधिक डोज लगाई गई है. साथ ही देशभर में त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे समय में इस बैठक का आयोजन किया गया.


इससे पहले मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मिल रहा हूं. कोविड टीकाकरण, आपातकाल कोविड पैकेज एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ योजना पर भी बात होगी.’’






केंद्र ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे उन लाभार्थियों पर ध्यान केंद्रित करें, जिन्हें कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लगनी है. देश में अब तक लोगों को टीके की 103.53 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,451 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,15,653 हो गई. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,62,661 हो गई है, जो कि पिछले 242 दिनों में सबसे कम है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,55,653 हो गई.


Mukhymantri Tirth Yatra Yojana: दिल्ली के बुजुर्ग अब फ्री में कर सकते हैं तीर्थ यात्रा, जानें कैसे करें आवेदन और कैसे उठा सकते हैं लाभ


इस राज्य में त्यौहारों पर पटाखे फोड़ने के लिए 2 घंटे की मिली इजाजत, ऑनलाइन बिक्री पर बैन