Delhi News: 'गृह मंत्रालय में काम करते हैं मेरे पापा, खा जाऊंगा नौकरी' ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर युवक ने दी धमकी
Senior Bureaucrat Son Warn Delhi Police Constable: मर्सिडीज सवार युवक ने नियम तोड़ने के बावजूद न केवल हवलदार को धमकाया बल्कि दिल्ली पुलिस को शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज करने में भी 5 दिन लग गए.
Delhi Crime News: देश में भले ही लाल बत्ती वाला कल्चर समाप्त हो गया हो लेकिन रइसजादों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. ऐसे ही एक मामले में एक वरिष्ठ नौकरशाह के लाड़ले को जब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर रोका तो उसने, धमकी भरे लहजे में कह दिया, हमारे पापा केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं, एक ही झटके में मैं तुम्हारी नौकरी खा जाउंगा, यह दुस्साह देश के दूरदराज क्षेत्रों की नहीं बल्कि लुटियंस दिल्ली की एक सड़क पर लाल बत्ती तोड़ने के बाद एक रइसजादे ने की है.
ये बात मर्सिडीज सवार आरोपी युवक ने यातायात पुलिसकर्मी से कही. दरअसल, आरोपी युवक ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के बावजूद गाली-गलौज करते हुए पुलिसकर्मी से हाथापाई भी की. घटना एक सप्ताह पहले यानी शनिवार शाम की है, लेनिक इस मामले में तुगलक रोड थाने में पुलिसकर्मी की शिकायत पर गुरुवार यानी पांच दिन बाद एफआइआर दर्ज की गई.
बता दें कि दिल्ली के तुगलक रोड थाने में तैनात एएसआइ वीरेंद्र, हवलदार राकेश और सिपाही सुरेंद्र एसबी मार्ग पर ड्यूटी कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि मर्सिडीज और फाच्र्युनर ने लाल बत्ती का उल्लंघन कर आ रही हैं.
मौके पर तैनात हवलदार राकेश ने जब इन्हें चालान करने के लिए रोका तो मर्सिडीज कार से चालक बाहर निकला और अभद्रता करते हुए हाथापाई करने लगा. इतना ही नहीं, आरोपी ने दिल्ली पुलिसकर्मी को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उसके पिता गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं. ज्यादा नियम मत पढ़ाओ एक झटके मैं तुम्हारी नौकरी खा जाउंगा. इस मामले में विवाद आगे बढ़ता देख फाच्र्युनर से अंगरक्षक बाहर निकला और युवक को समझा बुझाकर आगे ले गया. इस बीच यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने एवं सरकारी कर्मचारी से मारपीट की धारा में एफआइआर दर्ज कर ली है.
घटना के 5 दिन बाद दर्ज हुई FIR
यह घटना 25 मार्च की शाम को हुई जबकि एफआइआर 30 मार्च को दर्ज की गई है. दरअसल, पुलिस अधिकारी भी इस बात को लेकर पशोपेश में थे कि युवक के पिता एमएचए के अधिकारी हैं. एफआईआर दर्ज करना सही रहेगा या नहीं. यानी पुलिस अधिकारी भी डरे हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के तुरंत बाद पुलिसकर्मी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी थी. इसके इसके बावजूद एफआइआर में देरी की गई. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें यह दिखा है कि आरोपित युवक पुलिसकर्मी से हाथापाई कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी के लिए फिर छिड़ेगी जंग! सोमवार से शुरू हो सकता है इलेक्शन प्रॉसेस