Delhi Metro: केंद्रीय मंत्री ने 'ट्रैवल फॉर लाइफ' Metro Train का किया उद्घाटन, जानें इसका मकसद
Ajay Bhatt inaugurates Special Metro train: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 में स्पेशल मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने रवाना किया.
![Delhi Metro: केंद्रीय मंत्री ने 'ट्रैवल फॉर लाइफ' Metro Train का किया उद्घाटन, जानें इसका मकसद Union Minister Ajay Bhatt inaugurates 'Travel for Life' Delhi metro train Dwarka Sector 21 Delhi Metro: केंद्रीय मंत्री ने 'ट्रैवल फॉर लाइफ' Metro Train का किया उद्घाटन, जानें इसका मकसद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/fee09cdd0450aaa4ea94e5361a0e9c5c1695798764082645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के स्मार्ट सिटी के द्वारका सेक्टर 21 में स्पेशल मेट्रो ट्रेन (Delhi Metro) को हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने रवाना किया. अब यह मेट्रो ट्रेन लोगों को 'ट्रैवल फॉर लाइफ' (Travel for Life) का संदेश देगी. बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक सिटी नोएडा और द्वारका सेक्टर 21 व वैशाली से द्वारका सेक्टर 21 ब्लू लाइन मेट्रो पर सबसे ज्यादा लोग सफर करते हैं.
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ट्रेवल फार लाइफ (Travel For LiFE) मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बुधवार को द्वारका सेक्टर 21 से रवाना किया. पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से मिशन लाइफ के नाम के तहत यह एक स्थायी पहल है. इसके पीछे डीएमआरसी का मकसद लोगों में पर्यटन के प्रति जागरूकता पैदा करना है. साथ ही यात्रा की लोगों की जिंदगी में अहमियत को नये सिरे से परिभाषित करना है.
दिल्ली वालों की लाइफ लाइन है मेट्रो
पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के मामले में दिल्ली मेट्रो राजधानीवासियों के लिए लाइफ लाइन की तरह है. पिछले दो दशकों के दौरान सिटी ट्रांसपोर्ट के मामले में मेट्रो ने इतनी गहरी जड़े जमा ली है कि इसके न होने पर अपने गंतव्य तक पहुंचना बहुत मुश्किल भरा हो सकता है. किसी कारण से मेट्रो की रफ्तार किसी दिन थम जाए तो लोग दिल्ली एनसीआर में कहीं आने-जाने का प्लान तक रद्द कर सकते हैं. बता दें कि दिल्ली में मेट्रो सेवा की शुरुआत तत्काली सीएम शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान दिसंबर 2002 में रेड लाइन से हुई थी. दिल्ली में पहली मेट्रो शाहदरा से रिठाला के बीच चलाई गई थी. उस समय मेट्रो में सफर करने के लिए कुछ दिनों तक लोगों का हुजूम लग गया था.
यह भी पढ़ें: Asia के सबसे बड़े रेडीमेड गार्मेंट्स मार्केट गांधी नगर का होगा कायाकल्प, MCD कर रही ये तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)