Jahangirpuri News: जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर बोले हरदीप सिंह पुरी- अल्पसंख्यक नहीं हैं निशाना
Jahangirpuri Encroachment News: दिल्ली के जहांगीरपुरी में नगर निगम द्वारा हुई कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अल्पसंख्यकों को निशाना नहीं बनाया जा रहा है.
Jahangirpuri Encroachment News: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में नगर निगम की कार्रवाई किसी अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति नहीं थी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने इस तरह के आरोपों को बकवास करार दिया. आवासन और शहरी कार्य मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लिए काफी काम किया है.
जहांगीरपुरी में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इलाको में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया. हालांकि इस अभियान पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी. केंद्रीय मंत्री पुरी ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉनक्लेव में कहा यह सरकार प्रतिशोधी नहीं है, यह सरकार नुकसान सहती है क्योंकि हम आने वाली सभी चीजों को समायोजित करने की कोशिश करते हैं हम सभी को साथ लेकर चलते हैं.
अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जाने की बात बकवास
वहीं अन्य आरोपों पर पुरी ने कहा यही कारण है कि लोग हमारे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर जोर देने का फायदा उठाते हैं. केंद्रीय मंत्री ने अल्पसंख्यकों को निशाना बनाये जाने के आरोपों को खारिज करते हुए इसे बकवास बताया. पुरी ने कहा कि जहांगीरपुरी में कार्रवाई उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने की और इससे उनके मंत्रालय का कोई लेनादेना नहीं है. पुरी ने अवैध ढांचों को नियमित करने की उनकी योजना की याद दिलाये जाने पर कहा कि अनधिकृत ढांचों और सड़कों पर अतिक्रमण के बीच भेद किये जाने की जरूरत है.
SDMC अपने जोन में चलाएगी अतिक्रमण हटाओ अभियान, मेयर ने निगम अधिकारियों को दिए निर्देश
अवैध निर्माणों के पीछे से हो रहा पथराव
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अवैध निर्माणों के पीछे से लोग पथराव और गोली चला रहे हैं. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि साल 2019 के चुनावों से पहले उनके मंत्रालय द्वारा शुरू की गई अनधिकृत संरचनाओं को नियमित करने की योजना से 40 लाख लोगों को भूमि मिलेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)