UP Election: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बहुतों की दुकानें बंद करा दी है, इसलिए वो बौखलाए हुए हैं. आईएएनएस से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कट, कमीशन, करप्शन और करप्शन की दुकानें बंद करा दी है.
उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे
नकवी ने कहा कि इस वजह से जो इन सब मामलों के किंग थे, उनमें बौखलाहट स्वाभाविक है. उन्हें लगता है कि वो फिर से दंगो और दबंगो के कंधे पर बैठकर सत्ता हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये अब अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे.
अपराधियों वाली सरकार नहीं बनेगी
नकवी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सरंक्षण देने वालो की सरकार नहीं बनेगी . उन्होंने दावा किया कि यूपी में प्रदेश के लोगों की सुरक्षा और समृद्धि भाजपा की प्राथमिकता थी, है और रहेंगी. राज्य सभा से निलंबित 12 सांसदों के मुद्दे पर हंगामा करने वाले विरोधी दलों पर भी नकवी ने निशाना साधा.
चुनाव करीब है
बता दें की 2022 के शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक पार्टियां सत्ता पाने के प्रयासों के तहत दिन रात मेहनत कर रही हैं. सभी दल अभी से चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. प्रदेश में रैलियों और सभाओं का दौर शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश को लेकर 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव एकसाथ होंगे.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: मुसलमानों को लेकर क्या रणनीति बना रहा है उत्तर प्रदेश का विपक्ष?
UP Election 2022: कांग्रेस ने महिलाओं के लिए जारी किया घोषणा पत्र, जानें इसकी 10 बड़ी बातें