NHAI Guinness World Record: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि NHAI ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई है. एनएचएआई ने 105 घंटे 33 मिनट में 75 किलोमीटर की एक सिंगल लेन का निर्माण कर इस रिकॉर्ड को कायम किया है. इस निर्माण के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अमरावती से अकोला के बीच में नेशनल हाईवे-53 पर राज पाथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम ने 75 किलोमीटर लंबी सड़क तैयार की है. जिसका निर्माण 3 जून से 7 जून तक किया गया, इस सड़क के निर्माण में महज 105 घंटे 33 मिनट लगे और यह सिंगल लेन सड़क बन कर तैयार हो गई. इस सड़क के निर्माण से एनएचएआई ने एक विश्व रिकॉर्ड कायम किया है जिसके बाद गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में एनएचएआई का नाम दर्ज हो गया है.
महाराष्ट्र के अमरावती में इस सड़क के निर्माण के साथ ही भारत का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हो गया है, हालांकि इससे पहले यह रिकॉर्ड कतर के नाम था. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने इसको लेकर कहा है कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण में 800 कर्मचारी और 720 मजदूर काम पर लगे थे, इसके अलावा कई कंसलटेंट ने लगातार काम किया था.
केंद्रीय मंत्री ने इंजीनियर, कर्मचारी, मजदूरों को किया धन्यावाद
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 3 जून सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर अमरावती से अकोला के बीच 75 किलोमीटर सिंगल सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो कि 7 जून को पूरा हो गया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस उपलब्धि को भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और साथ ही उन्होंने सभी इंजीनियर, कर्मचारी, मजदूरों का धन्यवाद किया, जिन्होंने कम समय में यह असाधारण उपलब्धि हासिल की.
Delhi News: अब ठगों से पुलिस भी सुरक्षित नहीं, दिल्ली पुलिस के ASI से 2.12 लाख की ठगी, केस दर्ज