University Reopening: जानिए- JNU, DU, JMI BHU सहित देश के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में कौन से खुले हैं और किसने लगाए हैं ऑफलाइन कक्षाओं पर ताले
जहां कुछ विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं, वहीं अन्य को सरकार के स्पष्ट दिशानिर्देशों का इंतजार है. यहां जानिए की कौन से विश्वविद्यालय खुले हैं और कौन से अभी भी बंद हैं.
University Reopening: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले घटते जा रहे हैं जिसके चलते दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है. अधिकतर स्कूल और कुछ कॉलेज 7 फ़रवरी (7 February) से खुलने शुरू हो गए हैं. लेकिन दिल्ली में स्थित सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय (University) अभी तक नहीं खुले हैं जिस कारण से छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां जानिए देश के कुछ अहम यूनिवर्सिटी में कौन से विश्वविद्यालय खुले हैं और कौन से अभी भी बंद हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)
दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) को खोलने को लेकर तारीख पर कोई स्पष्टता नहीं थी जिसके चलते छात्रों ने बीते दिनों में आंदोलन प्रदर्शन (Protest) किया था. हालांकि अब दिल्ली यूनिवर्सिटी को फिर से खोलने की घोषणा कर दी है और तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली यूनिवरसिटि 17 फ़रवरी(17 February) से खुलेगा. छात्रों के प्रदर्शन के बाद प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी(Proctor Rajni Abbi) ने यह घोषणा बुधवार को की.
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI University)
जामिया मिलिया इस्लामिया(JMI): अब जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंपस खोलने का फैसला किया है, वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया ने अभी तक ऑफलाइन कक्षाएं (Online Class) शुरू नहीं की है. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि वे यूजीसी(UGC) के दिशानिर्देशों का इंतजार करेंगे और उसके बाद अपनी कार्यकारी परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय(University/ Campus) को फिर से खोलने पर चर्चा करेंगे.
अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Ambedkar University)
अंबेडकर यूनिवर्सिटी(AU) ने अभी तक ऑफलाइन कक्षाएं फिर से नहीं खोली हैं और अधिकारियों का कहना है की यूनिवर्सिटी दिशानिर्देशों का पालन करेगा. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, "हम सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे. हमने तैयारी शुरू कर दी है और कैम्पस को साफ करना शुरू कर दिया है. विस्तृत आदेश मिलने के बाद, हम छात्रों के लिए सूचना जल्द जारी करेंगे”.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU)
जेएनयू(JNU) ने 7 फरवरी से यूनिवर्सिटी कैम्पस में कक्षाएं शुरू कर दी हैं. 5 फरवरी को विश्वविद्यालय द्वारा दिशानिर्देशों का एक सेट जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि विश्वविद्यालय 100 प्रतिशत क्षमता और सख्त कोविड दिशानिर्देशों (Covid Protocols) के साथ फिर से खुल रहा है. कैंटीन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेगी और रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच छात्रावासों को कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करना होगा.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)
बीएचयू: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(BHU) 100 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ फिर से खुल रहा है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थान/शिक्षक/विभाग/कार्यालय/सभी(University/Faculty/Department) पूरी क्षमता से कार्य करेंगे और सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी नियमित रूप से अपने कार्यस्थल पर शत-प्रतिशत उपस्थित रहेंगे. सभी कोविड प्रोटोकोल्स (Covid Protocols) का पालन करेंगे.
यह भी पढ़ें-