New Delhi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) की रेप पीड़िता ने दिल्ली महिला आयोग से मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता ने बताया कि वह उन्नाव में सुरक्षित नहीं है, इसलिए उसका केस दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए. दिल्ली महिला आयोग ने यह जानकारी दी है कि कुलदीप सिंह और उसके साथियों ने पीड़िता के साथ रेप किया था.
केस दिल्ली ट्रांसफर हो जाए
पीड़िता ने अब दिल्ली महिला आयोग से मदद की गुहार लगाई है. आयोग की ओर से पीड़िता का एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें पीड़िता बता रही है कि उसके एक्सीडेंट के बाद उसका केस तो दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया था लेकिन उन्नाव कोर्ट में अभी भी एक मामला चल रहा है. जहां पर सुनवाई की जा रही है. इस बीच आरोपी पक्ष ने उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करवाया है. उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं. उसकी जान को खतरा है, वह वहां सुरक्षित नहीं है, इसलिए वह चाहती है कि उसका केस दिल्ली ट्रांसफर हो जाए.
पीड़िता की हर संभव मदद
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि इस मामले का मुख्य आरोपी कुलदीप सेंगर है. उसे दोषी ठहराया जा चुका है और वह फिलहाल जेल में है. पीड़िता की अपील के बाद आयोग कोर्ट जाएगा और हम पीड़िता के मामले को दिल्ली ट्रांसफर कराने में मदद करेंगे. इससे पहले भी दिल्ली महिला आयोग की ओर से पीड़िता की हर संभव मदद की जा रही है. वहीं आयोग की ओर से एडवोकेट वृंदा ग्रोवर कोर्ट में पीड़िता का पक्ष रखेंगी.
यह भी पढ़ेंः