UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 24 मार्च यानि कल से शुरू होने जा रही हैं. वहीं इस एग्जाम से पहले नोएडा पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के जेवर और रबूपुरा पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 10 एग्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. दरअसल पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों, इसलिए पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. 


मोबाइल के लिए बने स्टॉल
गौतमबुद्धनगर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) विशाल पांडे ने कहा कि स्कूल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसमें छात्राओं की जांच के लिए स्कूल के प्रवेश द्वार पर एक अलग से स्टॉल बनाएं, जिसमें स्टूडेंट्स अपना मोबाइल और छतरी रख सकें. 


इतने स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम
अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं नोएडा में 58 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी. वहीं हर एग्जाम सेंटर पर चौबीसों घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. नोएडा के कुल 37,500 स्टूडेंट्स इस बार बोर्ड एग्जाम में शामिल होंगे. 


CCTV से लैस हैं एग्जाम सेंटर
जिला स्कूल निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि हर एग्जाम सेंटर सीसीटीवी कैमरों से लैस है, जिसकी निगरानी लखनऊ मुख्यालय से की जाएगी. धर्मवीर सिंह ने आगे बताया कि हमनें यह भी सुनिश्चित किया है कि जिन शिक्षकों पर कदाचार का आरोप लगाया गया है, उन्हें इस बार परीक्षा ड्यूटी नहीं दी जाए. 


ये भी पढ़ें


New Noida Project: चार फेज में तैयार होगा न्यू नोएडा, जानिए क्या है पूरा मास्टर प्लान


Noida Supertech Twin Tower: ट्विन टावर को गिराने के दौरान धूल के बादल बनने की आशंका, पॉल्यूशन बोर्ड ने उठाया ये कदम