UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में हो रहे 9 सीटों के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दे रही है. इसको लेकर सोमवार (4 नवंबर) को आप सांसद संजय सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस मीटिंग के बाद संजय सिंह ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी को हराने के लिए जहां हमारी जरूरत होगी हम वहां जाएंगे.
संजय सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव से अच्छी और सार्थक बातचीत रही. उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेगी. जहां भी जरूरत हुई सभाओं में हम लोग जाएंगे.
'दंगे की राजनीति कर रही बीजेपी'
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद बीजेपी जो देश में नफरत और सांप्रदायिकता के साथ साथ दंगे फसाद और झगड़े की राजनीति कर रही है, उसे इस उपचुनाव में भी पराजित किया जाए.
'चुनाव आयोग की भूमिका पर खड़े हो रहे सवाल'
वहीं उपचुनाव की तारीख बदलने को लेकर संजय सिंह ने कहा, "चुनाव आयोग की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सहूलियत के अनुसार चुनाव कार्यक्रम तय किया जा रहा है? जब तक पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ अपने उद्घाटन पूरे नहीं कर लेते, तब तक चुनाव की तारीखें घोषित नहीं होतीं, और जब उन्हें सुविधाजनक नहीं होता, तो यूपी उपचुनाव की तारीखें बढ़ा दी जाती हैं. ऐसे फैसले लोकतंत्र की निष्पक्षता पर सीधा सवाल उठाते हैं."
उपचुनाव की तारीख बदली
वहीं सोमवार (4 नवंबर) को उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया गया. गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर) और कुंदरकी (मुरादाबाद)। इनमें से 8 सीटें लोकसभा चुनाव में अपने विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं। जबकि सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के कारण उपचुनाव हो रहा है, जिन्हें एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया था.
ये भी पढ़ें