Delhi Noida Metro News: नोएडा मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. एक्वा लाइन के सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन को सीधे बोटैनिकल गार्डन से जोड़ने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) मैनेजमेंट ने बोर्ड मीटिंग में जिस संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को बीते साल दिसंबर महीने में मंजूरी दी थी, अब उसे उत्तर प्रदेश की कैबिनेट से ग्रीन सिग्नल मिल गया है. 


एक्वा मेट्रो की 11.56 किलोमीटर लंबी इस लिंक लाइन के निर्माण में करीब 2254.35 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस लिंक लाइन के निर्माण में राज्य सरकार की तरफ से कोई अनुदान नहीं मिलेगा, इसे एनएमआरसी अपने संसाधनों के माध्यम से पूरा करेगी.


उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी के बाद अब इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. यह एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा. अगले वर्ष तक इस रूट पर काम शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.


लिंक लाइन के निर्माण पर 2254.35 करोड़ होंगे खर्च
एनएमआरसी प्रबंध निदेशक डॉ लोकेश एम ने बताया कि बोर्ड में एक्वा लाइन विस्तार के तहत सेक्टर- 142 से बोटैनिकल गार्डन तक लिंक लाइन की संशोधित डीपीआर को रखा गया था, जिसे मंगलवार को यूपी सरकार से मंजूरी मिल गयी है. उन्होंने बताया कि अब एक्वा मेट्रो की 11.56 किलोमीटर लंबी लिंक लाइन का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है. उन्होंने बताया कि इस लिंक लाइन के निर्माण में करीब 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह रूट पांच साल में बनकर तैयार होगा.


IGI एयरपोर्ट तक पहुंचना होगा आसान
गौरतलब है कि बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशम डीएमआरसी की मैजेंटा लाइन और ब्लू लाइन का जंक्शन है. यहां से दोनों मेट्रो लाइन इंटरचेंज के जरिये दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट लाइन से जुड़ती है. एक्वा लाइन का लिंक रूट बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक जाएगा. एक्वा लाइन आगे नॉलेज पार्क 2 को जोड़ती है. 


अब  इससे नोएडा एयरपोर्ट के लिए लिंक बनेगा. इस रूट पर संचालन शुरू होने के बाद यह बोटैनिकल गार्डन मेट्रो, नोएडा- ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा इंटरचेंज हो जाएगा. फिलहाल यह रुट नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन से कनेक्ट है. यह लाइन नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा डिपो तक है.


ब्लू और मैजेंटा लाइन से जुड़ेगा एक्वा लाइन
डीएमआरसी के ब्लू लाइन पर सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से एक्वा लाइन को इंटरचेंज से जोड़ने के लिए फ्री ई-रिक्शा की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. अभी फिलहाल लोगों को तकरीबन 400 मीटर पैदल चलना पड़ता है, लेकिन इस नए लिंक लाइन के बनने के बाद ऐसा नहीं होगा. 


एक्वा लाइन सीधा डीएमआरसी के नोएडा में ब्लू और मैजेंटा लाइन के जंक्शन बोटैनिकल गार्डन से जुड़ जाएगा. डीएमआरसी की नोएडा में दो लाइन है. पहला ब्लू जो दिल्ली के द्वारका से नोएडा के सेक्टर-62 और मैजेंटा लाइन नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से जनकपुरी तक है.


इस क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा फायदा
इस नए लिंक लाइन पर 8 एलिवेटेड स्टेशन, बोटैनिकल गार्डन, सेक्टर- 44, प्रशासनिक कार्यालय नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, सेक्टर- 142, पंचशील बालक इंटर कालेज और सेक्टर- 142 मेट्रो स्टेशन होंगे. 


बोटैनिकल गार्डन और सेक्टर-44 के मेट्रो स्टेशन को छोड़ दें तो बाकी सभी छह स्टेशन एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर रोड पर बनाए जाएंगे. एक्सप्रेसवे और सर्विस रोड को जोड़ते हुए इसके दूसरे हिस्से को जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. 


डीपीआर के तहत इस रूट पर मेट्रो चलने के पहले चरण में करीब 80 हजार राइडरशिप के मौजूद रहने की उम्मीद है. इससे सेक्टर-44, 45, 97, 99, 100, 104, 105, 108 और 93 में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.


ये भी पढ़ें: Delhi Airport Accident: मदद के लिए चिल्लाने लगे लोग, चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल