UP Election 2022: कोरोना ने एक ओर जहां इंसान के लाइफ स्टाइल को पूरी तरह बदल दिया, वहीं अब इसका असर चुनावों पर भी पड़ गया है, पहले चुनाव के वक़्त सड़कों पर नेताओं के काफिले नज़र आते थे, जगह -जगह नेताजी के समर्थक उनके नाम पर वोट देने की अपील किया करते थे, लेकिन अब चुनाव प्रचार का तरीका बदल गया है अब नेताजी आपको अपनी गली में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर नजर आते होंगे.


ऐसा ही कुछ हो रहा है यूपी के गौतमबुद्धनगर में. जिले में नोएडा सीट पर को काफी हाईटेक माना जाता है और इन दिनों नोएडा के नेता भी काफी हाई टेक हो गए हैं. सोशल मीडिया पर आपको सभी नेता काफी एक्टिव नज़र आएंगे, नोएडा की बात की जाए तो यहां सभी प्रत्याशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, लेकिन फॉलोवर्स के मामले में बीजेपी के पंकज सिंह सबसे आगे हैं.


नोएडा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी पंकज सिंह के ट्विटर पर 602.4k और फेसबुक पर 6.4 लाख फॉलोवर हैं. कांग्रेस से प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के ट्विटर पर 417.2k और फेसबुक पर 1.2 लाख फॉलोवर है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी के ट्विटर पर 1,057 और फेसबुक पर 56 हज़ार फॉलोवर हैं. बसपा से प्रत्याशी कृपाराम शर्मा के ट्विटर पर फिलहाल 29 फॉलोवर है और फेसबुक पर 4,995 फ्रेंड हैं. अगर बात जेवर विधानसभा की करे तो यहां भी बीजेपी प्रत्याशी फॉलोवर के मामले में सबसे आगे हैं.


जेवर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह के ट्विटर पर 71.1k और फेसबुक पर 41 हज़ार फॉलोवर हैं, बसपा के प्रत्याशी नरेंद्र डाढा के ट्विटर पर 2,155 और फेसबुक पर 18 हज़ार फॉलोवर हैं. कांग्रेस उम्मीदवार मनोज चौधरी के ट्विटर पर 1,174 और फेसबुक पर 2640 फ्रेंड हैं. आरएलडी से प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के ट्विटर पर 20.1k और फेसबुक पर 1.1 लाख फॉलोवर हैं. गौतमबुद्धनगर के तीसरे विधानसभा सीट दादरी में भी बीजेपी उम्मीदवार के फॉलोवर ज्यादा हैं. बीजेपी से प्रत्याशी तेजपाल नगर के ट्विटर पर 25k और फेसबुक पर6.4 लाख फॉलोवर हैं. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक चोटीवाला के ट्विटर पर 16.9k और फेसबुक पर 8.1 लाख फॉलोवर हैं. सपा प्रत्याशी राजकुमार भाटी के ट्विटर पर 4,626 और फेसबुक पर 14 हज़ार फॉलोवर हैं. बसपा प्रत्याशी मनवीर भाटी के ट्विटर पर 1,546 और फेसबुक पर 1405 फॉलोवर हैं.


इसे भी पढ़ें :


UP Election 2022: आप का घोषणापत्र जारी, हर साल 10 लाख नौकरी, मुफ्त बिजली जैसे कई लुभावने वादे, जानें पूरी डिटेल


UP Election 2022: बीजेपी के न्योते पर जयंत चौधरी ने फिर कसा तंज, चुनाव प्रचार के दौरान कह दी बड़ी बात