UP Election Result 2022: मऊ में 3 विधानसभा सीटों पर सपा का कब्जा, जानें मधुबन से किसे मिली जीत
UP Assembly Election Result 2022: मऊ की चार विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. SP ने विरोधियों को पटखनी देते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. मधुबन सीट पर BJP उम्मीदवार को जीत मिली.
UP Election Result: जनपद मऊ की 4 विधानसभा सीटों का नतीजा देर शाम आ गया. 4 सीटों में से 3 पर समाजवादी पार्टी, गठबंधन को जीत मिली है और एक विधानसभा सीट भाजपा के खाते में गई है. मऊ सदर सीट पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने जीत का परचम लहराया है. अब्बास अंसारी को सुभासपा ने प्रत्याशी बनाया था. घोसी विधानसभा सीट पर भाजपा से सपा में आए दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की. मऊ की सुरक्षित सीट मुहम्मदाबाद गोहना पर राजेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की. सबसे बड़ा मुकाबला मधुबन सीट पर देखने को मिला. बिहार में राज्यपाल के बेटे रामविलास चौहान ने बीजेपी से जीत दर्ज की.
बाहुबली विधायक के बेटे ने जीत की दर्ज
मऊ सदर से बीजेपी के अशोक सिंह को 86575 वोट मिला. सुभासपा के अब्बास अंसारी ने 124691 मत प्राप्त किए. बसपा से भीम राजभर को 44516 वोट मिले. मधुबन से बीजेपी उम्मीदवार रामविलास चौहान को 79032 वोट मिले. सपा के उमेश पांडे ने 74584 मत प्राप्त किए. मोहम्मदाबाद गोहना से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र राम शुरू से ही लीड बनाते चले आ रहे थे. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार पूनम सरोज को 26544 वोटों से हराया.
सपा में आए प्रत्याशी ने BJP को हराया
घोसी से पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने बीजेपी के वर्तमान विधायक विजय राजभर को 22189 वोटों से मात दी. जीत के बाद अब्बास अंसारी ने कहा कि हम लोग विनाश नहीं विकास वाले लोग हैं. उन्होंने क्षेत्र की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. अब्बास अंसारी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मऊ की अवाम का जाति, दल, धर्म से ऊपर उठकर सेवा करूंगा. उन्होंने लोगों के सुख दुख में साथ खड़े रहने को कर्तव्य बताया.
ये भी पढ़ें