Delhi News: दिल्ली से सटे नोएडा में उत्तर प्रदेश का पहला डॉग पार्क दो दिन पहले खुल गया है. इस डॉग पार्क में उपलब्ध सुविधाओं को जनकार आप दंग रह जाएंगे. फिलहाल, नोएडा सेक्टर 137 स्थित डॉग पार्क का नोएडा के लोग लाभ उठाने लगे हैं और डॉग पार्क चालू होने के बाद से काफी खुश हैं. इस पार्क के संचालन की जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण के जिम्मे है. 


डॉग पार्क को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क है. हालांकि, देश का सबसे पहले डॉग पार्क हैदराबाद में खुला था. नॉर्थ इंडिया का पहला डॉग पार्क चंडीगढ़ में है. नोएडा प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश में पहला डॉग पार्क खोलने की पहल को पालतू जानवरों के मालिकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अपने पूल-पार्लर और डॉग फूड सुविधाओं के साथ, पार्क नोएडा में पालतू जानवरों के मालिकों के बीच यह पसंदीदा प्लेस बन जाएगा. निवासियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का नोएडा प्राधिकरण का सराहनीय प्रयास है. 


डॉग सोशलाइजेशन के लिहाज से सेफ प्लेस


नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि हम भविष्य में इस तरह की और डॉग पार्क खोलने की पहल कर सकते है. नोएडा पालतू जानवरों के मालिकों के लिए एक आदर्श स्थान है, जो अपने पालतू जानवरों के साथ कुछ अच्छा समय बिताना चाहते हैं. यह पार्क कुत्तों को खेलने और सोशलाइजेशन के लिए एक सुरक्षित माहौल भी प्रदान करेगा. नोएडा प्राधिकरण की यह पहल शहर के बुनियादी ढांचे में सुधार और निवासियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उनके प्रयास का एक हिस्सा है. 


नोएडा डॉग पार्क की है ये खासियत 



  • सेक्टर-137 में नोएडा और यूपी का पहला डॉग पार्क है.

  • लोकल निवासी अपने पालतू कुत्तों को यहां ला सकते हैं.

  • नोएडा अथॉरिटी डॉग पार्क का संचालन करेगी.

  • यह देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क और उत्तर प्रदेश का पहला डॉग पार्क है.

  • पार्क में पूल-पार्लर और डॉग फूड की सुविधा उपलब्ध है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Metro: DMRC को इस ​मुहिम में मिली सफलता, अभी तक 74 लाख QR कोड टिकट की हुई बिक्री, टोकन सेल में आई भारी कमी