UP Nikay Chunav AAP Protest: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बड़ा एलान किया है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में बीजेपी (BJP) सरकार द्वारा की गई हेरा फेरी के खिलाफ पूरे प्रदेश में आप द्वारा यूपी के सभी जिलों में आंदोलन होगा.


आप सांसद संजय सिंह ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी. संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा- "नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में BJP सरकार द्वारा की गई हेरा फेरी के खिलाफ 2 जनवरी को आम आदमी पार्टी (आप) पूरे उत्तर प्रदेश में “आरक्षण बचाओ-लोकतंत्र बचाओ” आंदोलन करेगी. सभी जिलों में होगा आंदोलन."



इससे पहले राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एलान कर दिया है कि यूपी नगर निकाय चुनाव की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. वहीं यूपी नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के कराने के अदालती फैसले के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और राज्‍य के मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर हमला


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर हमला करते हुए बुधवार को दावा किया कि निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण मिलना और सपा का सफाया होना तय है. इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की नगर निकाय चुनाव संबंधी मसौदा अधिसूचना को रद्द करते हुए राज्य में बिना ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया था. इसके साथ ही पीठ ने राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग को आदेश दिया कि पिछड़ा वर्ग की सीटों को सामान्य करते हुए स्थानीय निकाय चुनाव को 31 जनवरी 2023 तक संपन्न करा लिया जाए.


Delhi News: ओखला लैंडफिल साइट का मनीष सिसोदिया ने किया दौरा, कहा- AAP को कूड़ा खत्म करने में 15 साल नहीं लगेंगे