School Closed In Ghaziabad:  कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद में  कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बुधवार 20 जुलाई 2022 को अपने निर्देश में कहा कि कांवड़ यात्रा के चलते  परिषदीय मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त स्कूल 22 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक बंद रहेंगे. गाजियाबाद डीएम की अनुमति के बाद गाजियाबाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ये आदेश जारी किए.



आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई


उत्तर प्रदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद  द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान छात्र-छात्रों और शिक्षकों को आने-जाने में  होने वाली परेशानी के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. निर्देश में यह भी कहा गया है कि स्कूल 22 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे और 27 जुलाई से स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा. यदि आदेश का उल्लंघन किया गया तो स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद के अलावा मेरठ और हरिद्वार में भी कांवड़ यात्रा के चलते छोटी क्लास के छात्रों के लिए स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये गए हैं.


26 जुलाई तक मांस-अंडों की दुकानें रहेंगी बंद


बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. उनकी सुविधा के लिए कई सड़कों के बंद होने की भी संभावना है, इसलिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा  मार्ग पर मीट व अंडों की दुकानों को 26 जुलाई तक बंद रखने का निर्देश दिया है. वहीं मार्ग में पड़ने वाली शराब की दुकानों के फ्रंट को टीनशेड या तिरपाल से ढकने को कहा गया है, हालांकि शराब की बिक्री जारी रहेगी.


यह भी पढ़ें:


Delhi Traffic Jam: दिल्ली जा रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें, आज सुबह से शाम तक झेलना पड़ सकता है जाम का झाम, जानिए- वजह


Mehrauli News: महरौली में एक साथ दर्जनों सूअरों की मौत से हड़कंप, लोगों के बीच संक्रमण फैलने की अफवाह