Ghaziabad News: गाजियाबाद में ढाई महीने में लूट की 125 वारदातें सामने आई हैं. आलम यह है कि पिछले छह दिन में लुटेरे और बदमाशों ने दो लूट की घटना को अंजाम दे दिया. बढ़ते लूटपाट और आपराधिक घटनाओं को देखते हुए शासन ने कानून व्यवस्था में बदलाव किया है. गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड करके आईपीएस मुनिराज को जिम्मेदारी दी गई है. फिलहाल आईपीएस मुनिराज गाजियाबाद की कानून व्यवस्था संभालेंगे. 


इन पदों की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी
दरअसल इससे पहले यहां डीआईजी एलआर कुमार को नियुक्त किया गया था, लेकिन उनके छुट्टी पर जाने की वजह से वो ज्वॉइन नहीं कर पाए. आईपीएस अधिकारी मुनीराज इससे पहले भी गाजियाबाद में बतौर एसएसपी और एसपी सिटी के पद पर तैनात रह कर काम कर चुके हैं. वहीं आईपीएस मुनिराज ने बताया कि फिलहाल जो परिस्थिति बनी हुई है उसको देखते हुए शासन ने उनकी तैनाती गाजियाबाद में बतौर एसएसपी की है.


जहां ज्यादा घटना वहां ज्यादा तैनाती
गाजियाबाद में वो अपने पुराने एक्सपीरियंस के आधार पर काम करेंगे. पूरी टीम के साथ बैठकर फिलहाल जो क्राइम बढ़ गया है उसको रोकने के लिए प्लानिंग बनाएंगे. इसके साथ गाजियाबाद में पुलिस की विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए सड़कों पर चौराहों पर और ऐसी जगह जहां लूटपाट और इस तरह की घटनाएं ज्यादा होती है वहां पुलिस की तैनाती की जाएगी.


अपराधियों की बनेगी लिस्ट
वहीं जो क्रिमिनल पुरानी क्राइम करके फिलहाल खुले में घूम रहे हैं उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखा जाएगा और चेक किया जाएगा कि उनमें से अब कौन अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं. अपराधियों की एक लिस्ट बनाई जाएगी उसमें टॉप 10 और टॉप 20 की लिस्ट होगी जिसमें जो कुख्यात अपराधी होंगे उनके नाम लिखे जाएंगे और तेजी से अपराधियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.


जिले में बढ़ती जा रही है आपराधिक घटनाएं
बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बाबत अगर बात की जाए तो पिछले 11 दिनों में ही चार बड़ी वारदातें सामने आई है, जिसमें से दो अप्रैल को पीएनबी की ग्रामीण शाखा में  बदमाशों ने घुसकर करीब 12 लाख रुपए लूट लिए थे, वहीं 28 मार्च को भी गोविंदपुरम के पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से 25 लाख रुपए बदमाशों ने लूट लिया.  28 मार्च को खोड़ा में एक शख्स को बदमाशों ने गोली मार दी थी, वहीं 23 मार्च को एक शोरूम में साढे दस लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई थी. 


ये भी पढ़ें


दिल्ली-NCR में एक लाख से अधिक फ्लैट खाली, जानिए देश के बड़े शहरों में कितने हैं अनसोल्ड फ्लैट


Fuel Price: आज फिर लगा महंगाई का झटका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज क्या हैं नई कीमतें