Noida News: सोसाइटी के अंदर कुत्तों के काटने के मामले शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन कोई न कोई वारदात सामने आती रहती है. ताजा मामला यूपी के ग्रेटर नोएडा का है जहां की एक सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई 2 की यूनिटेक होराइजन सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते ने सिक्योरिटी गार्ड के हाथ पर काट लिया. यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


कुत्ते की मालकिन मे बचाई जान


वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड सोसाइटी के एक टावर में अपनी ड्यूटी दे रहा है, तभी उसके पास एक पालतू कुत्ता भागते हुए आता है और उस पर भौंकने लगता है. सिक्योरिटी गार्ड उसे दूर भगाने की कोशिश करता है इतने में ही वह कुत्ता उसके हाथ में काट लेता है. इतने मैं ही कुत्ते की मालकिन दौड़ते हुए आती है और कुत्ते को डंडे से दूर भगाने की कोशिश करती है, लेकिन तब तक कुत्ता सिक्योरिटी गार्ड को अपना शिकार बना चुका होता है. कुत्ते के इस हमले में सिक्योरिटी गार्ड के हाथ में काफी चोट आई है. फिलहाल अभी तक इस घटना को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.


 






बढ़ते ही जा रहे हैं कुत्तों के हमले
पालतू कुत्ते के हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है. नोएडा और गाजियाबाद की सोसाइटियों में पालतू कुत्तों के हमलों की इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कुत्तों के हमलों से परेशान गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित पंचशील वेलिंग्टन सोसायटी के लोगों ने बुधवार रात जमकर हंगामा किया. सोसाइटी वालों ने डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम कर दिया  और सोसाइटी के बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि मंगलवार रात  दो आवारा कुत्तों के हमले में सोसाइटी की एक महिला और एक तीन साल का बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया था.


यह भी पढ़ें:


UP: 'वोटर्स के नाम काटे' वाले बयान पर EC के नोटिस का अखिलेश यादव ने दिया जवाब, 10 हजार पन्नों का ई-मेल भेजा