UP Nikay Chunav: 'AAP ने हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ का दिया नारा', संजय सिंह बोले- पार्टी 763 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
UP Nikay Chunav News: आप (AAP) सांसद संजय सिंह ने इस बात का भी ऐलान किया कि सामाजिक कार्यकर्ता सौम्या भट्ट आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही हैं.
UP Nikay Chunav 2023: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनाव (UP Nikay chunav) होने वाले हैं. हमारी पार्टी यूपी निकाय चुनाव में 763 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी चुनाव में "हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ" के नारे के साथ चुनाव में उतरेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता सौम्या भट्ट आम आदमी पार्टी में आज शामिल हो रही हैं.
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी देश के सबसे बड़ी अनपढ़ों की जमात है. उनकी सरकार पूरे देश में 60,000 स्कूल बंद कर चुकी है बीजेपी. जब बीजेपी का दफ्तर बना तो उन्होंने एक लक्ष्य तय किया कि सबसे पहले बच्चों के स्कूल पर कब्जा करना है. आज जिस स्कूल में 350 बच्चे पढ़ते है वो स्कूल बीजेपी के दफ्तर के बिल्कुल बगल में है. उस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है बीजेपी. इसके पूरे दस्तावेज है हमारे पास है.
स्कूल को पार्क बनाने पर उतारू है बीजेपी
संजय सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी इसका जमकर विरोध करेगी. सरकारी स्कूल पर बुलडोजर नहीं चलने देगी. मोदी जी बच्चों को पढ़ने से रोक रहे है. स्कूलों को तुड़वा रहे है. MCD का स्कूल है, जिस समय-समय पर तोड़ने और गिराने का आदेश CPWD की ओर से जारी किए जाते हैं. एमसीडी स्कूल की जगह में बीजेपी अनपढ़ों की जमात के लिए पार्क बनाने की तैयारी में है. CPWD का कहना है कि इस जगह का रिडेवलपमेंट किया जाना है, इसलिए इसे गिराने की बात की जा रही है. हम पूछते हैं कि इस तरह से रिडेवलपमेंट करना क्या ठीक है. रिडेवलेपमेंट के नाम पर बच्चों का स्कूल तोड़ना क्या ठीक है?