UP Politics: राष्ट्रीय पार्टी बनने का सफर आम आदमी पार्टी ने बेहद कम समय में तय कर सभी को हैरान कर दिया था और अब भारत के दूसरे ऐसे राज्यों में भी आम आदमी पार्टी की एंट्री हो रही है. आम आदमी पार्टी के यूपी निकाय चुनाव में 110 से ज्यादा उम्मीदवारों ने पार्षद नगर पंचायत और नगरपालिका के पदों पर जीत हासिल की है. यह आसान इसलिए नहीं है क्यूंकि यूपी जैसे राजनीतिक अखाड़े में जहां बीजेपी लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा में मजबूती के साथ खड़ी है, वहीं क्षेत्रीय पार्टियों का यहां दशकों से दबदबा माना जाता है. आप पार्टी के इस प्रदर्शन से अजय राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूपी जाएंगे जहां वह पार्टी के कार्यकर्ताओं और जीते हुए प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.


पार्टी को मिला एक और जश्न का मौका 


आम आदमी पार्टी से यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि झाड़ू के सिंबल पर नगर पालिका अध्यक्ष पर 5 नगर पालिका अध्यक्ष, 7 नगर पंचायत अध्यक्ष और 100 से ज्यादा वार्ड की सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली है जिससे उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में जीते हुए उम्मीदवारों का आंकड़ा 110 के पार पहुंच गया है जो ऐतिहासिक है. यह बताता है कि देश की जनता अब आम आदमी पार्टी के कामों पर मुहर लगा रही है इसको लेकर सीएम केजरीवाल जीते हुए प्रत्याशियों से मिलने जल्द ही उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे.


Delhi: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक्शन में दिल्ली सरकार, इस अधिकारी को जारी किया नोटिस


पार्टी के प्रदर्शन से खुश उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के काम पर जनता मुहर लगा रही है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में जनमत के नाम पर हमारा मजाक उड़ाया जाता था और यह जीत बहुत बड़ी जीत है. निकाय चुनाव में इस जीत के बाद हम उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे जहां उत्तर प्रदेश की राजनीति धर्म और जाति के नाम पर जकड़ी हुई थी लेकिन उससे प्रदेश को बाहर निकालना एक बहुत बड़ी चुनौती थी लेकिन इस चुनाव में मिली जीत का मतलब है कि अब इसकी शुरुआत हो चुकी है.