Omicron: दिल्ली से सटे नोएडा में अलर्ट, प्रशासन ने शुरू कर दी है ये जरूरी तैयारी, जान लें पूरी बात
Noida News: सीएमओ सुनील कुमार शर्मा के मुताबिक फिलहाल नोएडा में एक भी ओमिक्रॉन का मामला सामने नहीं आया है, फिर भी प्रशासन ने 4582 बेड पहले से ही रिज़र्व कर लिए गए हैं.
Noida News: देश और दुनिया में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने एंट्री कर ली है, और अब तक ये कुल 57 देशों में अपने पैर पसार चुका है. इतना ही नहीं कोरोना के इस नए वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है. कोरोना के इसी वेरिएंट को लेकर नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने भी पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं, चाहे वो टीकाकरण हो, अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करना या कोविड जांच का दायरा बढ़ाना, ये सभी काम काफी तेजी से किये जा रहे है. बता दें कि आज गुजरात में मिले 2 नए ओमिक्रॉन के मामलों के साथ अब देश में ओमिक्रोन के 25 मामले हो चुके हैं.
दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सुनील कुमार शर्मा के मुताबिक फिलहाल नोएडा में एक भी ओमीक्रॉन का मामला सामने नहीं आया है. हालांकि कुछ दिनों पहले एक परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए थे. इसके साथ ही सीएमओ ने बताया कि कोविड से निपटने के लिए जनपद में 31 अस्पतालों की पहचान करके उनमें 4582 बेड पहले से ही रिज़र्व कर लिए गए हैं. जिससे एकाएक मरीज बढ़ भी जाएं तो उनके पास बेड की कमी न हो. वहीं सीएमओ ने ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए उनकी टीम की तैयारियों के सवाल पर जानकारी दी है कि जनपद में अलग-अलग सरकारी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन के 11 प्लांट एक्टिव हो गए है. ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए फिलहाल दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है.
अगर कोई भी बाहर से आता है तो पहले उसकी जांच की जा रही है. वहीं अगर कोई पॉजिटिव पाया जाता है तो तुरंत उसको आइसोलेशन में रखा जा रहा है. कोरोना से बचाव के सवाल पर सीएमओ ने कहा कि जैसे ही किसी को कोरोना के लक्षण महसूस हों तो ऐसे लोग तुरंत टेस्ट करवाएं और अगर किसी ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है तो जरूर करवा लें.
यह भी पढ़ें-
Omicron: गुजरात के जामनगर में ओमिक्रोन वेरिएंट से दो और संक्रमित, 3 पहुंची बीमारों की तादाद