आपने अब तक कई अनोखे पार्कों के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा लेकिन आपने आज तक कभी ऐसा पार्क नहीं देखा होगा जहां पार्क में ही लाखों यूनिट बिजली बनाई जा रही हो, चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही एक पार्क के बारे में जो देश का पहला इकलौता पार्क है, जहां चलने वाले फुटपाथ पर स्विमिंग पूल में तैरते वक्त बिजली बनाई जाती है. ये पार्क उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में है.


दरअसल पूरे पार्क में सोलर पैनल लगे हुए हैं, अब आप सोचिए सोलर पैनल भी इस तकनीक से लगाए गए हैं कि जिस फुटपाथ पर लोग जॉगिंग करते हैं, उस दौरान भी वहां बिजली बन रही होती है क्योंकि ट्रैक पर भी सोलर पैनल लगे हुए हैं, वहीं स्विमिंग पूल में तैरते वक्त भी बिजली बन रही होती है, क्योंकि पूल में जेपी टाइल अक्सर आपने देखे हैं इस पार्क में उस टाइल की जगह सोलर पैनल लगे हुए हैं. ये पहल बिजली की दिक्कत और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिहाज से किया गया और ये पार्क सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी सीईएल की पहल पर बनाया गया है.




हर साल बनती है 5 लाख यूनिट बिजली


ये पार्क दिखने में जितना खूबसूरत है उतने ही इसके फायदे भी हैं. सीईएल के बनाए हुए इस पार्क में हर साल पांच लाख यूनिट से ज्यादा बिजली बनाई जाती है, इस पार्क में हर चीज पर सोलर पैनल लगाए गए हैं. अब वो चाहे फुटपाथ हो, स्विमिंग पूल हो, पार्क की छत, बैठने वाले बेंच और पोल हर जगह सोलर पैनल लगे हैं. 


आम जनता को भी बिजली बनाने का दिया जाता है प्रशिक्षण


इस पार्क में एक ओर बिजली तो बनाई ही जा रही है साथ ही इसमें लोगों को भी बिजली बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे ज्यादा बिजली बन सके.




क्या कहते हैं सीईएल के अध्यक्ष


इस पार्क की जानकारी देते हुए सीईएल के अध्यक्ष चेतन प्रकाश जैन ने बताया कि अब तक लोग सोलर पैनल का इस्तेमाल तो कर रहे थे लेकिन उससे बिजली ज्यादा नहीं बनती थी, लेकिन इस पार्क में बिजली का उत्पादन ज्यादा है, पार्क में बिजली से चलने वाली हर एक चीज सोलर ऊर्जा के जरिए ही चलाई जाती है, और इसके जरिए सीईएल हर साल 41 लाख रुपए की बचत करता है. सीईएल न सिर्फ खुद बिजली बना रहा है बल्कि आम लोगों को भी प्रशिक्षण दे रहा है, अब तक 150 से ज्यादा लोगों को बिजली बनाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.


इसे भी पढ़ें :


UP Election 2022: ...योगी को रोक सके कौन माई का लाल है, इस नारे से क्या संदेश देने की कोशिश कर रही है बीजेपी


UP Election: CM योगी के 'गर्मी उतारने' वाले बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कसा तंज, बोले- 10 मार्च के बाद...