UP Weather and Pollution Report Today 27 May: यूपी (UP) में शुक्रवार को मौसम में बदलाव होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी लखनऊ सहित पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 30 मई तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार से मंगलवार के बीच गोरखपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर में बारिश हो सकती है.


इसके अलावा बरेली, पीलीभीत, बहराइच, बांदा, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, कौशांबी, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, देवरिया, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा सहित कई जिलों में भी अलग-अलग दिन बारिश हो सकती है. इस दौरान अलग-अलग जिलों में मौसम भी साफ होता रहेगा. फिलहाल गर्मी से राहत जारी रहेगी. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ
लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 102 दर्ज किया गया है.


वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम लखनऊ जैसा ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 66 है.


प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'माध्यम' श्रेणी में 117 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कानपुर में भी गरज के साथ बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 146 है.



गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 39 दर्ज किया गया है.


अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 43.1 और न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 104 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 164 दर्ज किया गया है.


आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 79 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP News: बदांयू में किशोर को मिली 15 दिन गौशाला साफ करने की सजा, सीएम योगी पर की थी अभद्र टिप्पणी


UP Budget 2022: 'हर सरकार बजाती है अपना बाजा, ये हताशा और निराशा वाला बजट'- ओपी राजभर