Delhi News: राजधानी दिल्ली के लोगों को अब कूड़े की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा. दिल्ली नगर निगम (MCD) अपने मेगा क्लीनिंग ड्राइव 'अब दिल्ली होगी साफ' के तहत पूरी दिल्ली से कूड़ों को हटाने में लगी है. इस अभियान के तहत जहां दिल्ली के सभी वार्डों में बड़े पैमाने पर सफाई की जा रही है, तो वहीं MCD ने लोगों से भी अपील की है कि वे इस स्वच्छता अभियान में MCD का सहयोग करें. उन्हें अगर कहीं भी कूड़े का ढेर नजर आता है तो वे उसकी फोटो और लोकेशन को MCD के एप पर अपलोड कर दें, जिसके दो घंटों के भीतर ही वहां से कचड़ों को हटा दिया जाएगा.
इस अभियान के तहत मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर और आईपी एक्शटेंशन में पद यात्रा निकाल कर सफाई अभियान की शुरुआत की और इसके लिए लोगों को जागरूक भी बनाया. इस दौरान आईपी एक्शटेंशन स्थिति ग्राउंड में सीएंडडी वेस्ट के पड़े होने पर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत ही उसे हटा कर प्लांट में भेजने का निर्देश दिया. मेयर ने कहा कि इस ग्राउंड का धार्मिक महत्व है और यहां पर छठ पूजा की जाती है. इसलिए 10 दिनों के अंदर मैदान को साफ करा कर इसके सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाए.
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में भाजपा ने MCD में कोई भी काम नहीं किया, जिससे परेशान दिल्ली की जनता ने MCD में भी आप को मौका दिया है और अब आप की सरकार MCD में भी तेजी से काम कर रही है. सीएम केजरीवाल ने MCD में 10 गारंटी दी थी. जिसमें पहली गारंटी MCD कर्मचारियों के वेतन को लेकर थी. जिसे MCD ने पूरा किया और पिछले दो महीने से कर्मचारियों को 1 तारीख को वेतन मिल रहा है. दूसरी गारंटी दिल्ली को साफ बनाने की है, जिसके लिए MCD ने 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान चलाया है. इसके तहत दिल्ली भर में 30 हजार जबकि हर गली में 50 लोगों की टीम बनाई गई है. जो पूरी दिल्ली में इस अभियान को अंजाम देने में लगे हैं.