(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Assembly Session: 'मणिपुर कोई मायने नहीं रखता', BJP नेता के बयान से दिल्ली विधानसभा में हंगामा, स्पीकर ने भी जताई आपत्ति
आप नेता गोपाल राय ने कहा, मणिपुर पिछले 100 से अधिक दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है और BJP के नेता सदन में कहते हैं कि, मणिपुर हमारे लिए मायने नहीं रखता. आखिर भाजपा इतनी असंवेदनशील क्यों हो गई है?
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) की चर्चा शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने विवादित बयान दिया. बीजेपी विधायक ने कहा कि, मणिपुर कोई मायने नहीं रखता है. ये दिल्ली से बाहर का मामला है. इस पर उप सभापति राखी बिड़ला ने आपत्ति जताई. इसके साथ ही आप नेताओं ने भी बीजेपी विधायकों की कड़ी निंदा की है.
'BJP इतनी असंवेदनशील क्यों हो गई?'
बीजेपी विधायक के इस बयान पर आप नेता गोपाल राय ने कहा कि, मणिपुर पिछले 100 से अधिक दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है और भाजपा के नेता सदन में कहते हैं कि, 'मणिपुर हमारे लिए मायने नहीं रखता.' आखिर भाजपा इतनी असंवेदनशील क्यों हो गई है? आज मणिपुर में किसी तो नहीं पता कि उसका बेटाकब मार दिया जाएगा. उसकी बेटी की कब इज्जत चली जाएगी और बीजेपी विधायक कह रहे हैं कि ये मायने नहीं रखता.
मणिपुर पिछले 100 से अधिक दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है और भाजपा के नेता सदन में कहते हैं कि 'मणिपुर हमारे लिए मायने नहीं रखता'।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) August 17, 2023
आंखिर भाजपा इतनी असंवेदनशील क्यों हो गई है ? pic.twitter.com/lO7KWamkOp
मणिपुर घटना पर प्रधानमंत्री चुप क्यों?
इसके साथ ही बीजेपी के बड़े नेता और प्रधानमंत्री ने भी इस पर चुप्पी साधे रखी. बीजेपी विधायक कहते हैं कि, मणिपुर का मुद्दा दिल्ली के बाहर का मामला है, तो मैं बता दूं कि दिल्ली देश की राजधानी है और दिल्ली में कश्मीर से लेकर हर मुद्दे पर बात हुई है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी विधायक कह रहे हैं कि मणिपुर उनके लिए मायने नहीं रखता है और विधानसभा छोड़कर चले गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश है कि मणिपुर से उनका कोई लेना देना नहीं है. मणिपुर के लोगों के दिल पर क्या गुजर रही होगी. उन्होंने कहा कि मणिपुर घटना पर प्रधानमंत्री चुप हैं.